ETV Bharat / state

MPPSC से चर्चा फेल, चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी, प्रदेश भर से छात्र पहुंच रहे इंदौर - INDORE MPPSC STUDENT PROTEST

प्रदर्शन कर रहे छात्रों और आयोग के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को बात हुई, लेकिन मांगों पर कोई निर्णय नहीं हो सका.

CANDIDATES SITTING OUTSIDE MPPSC
एमपीपीएससी मुख्यालय के बाहर कड़कड़ाती ठंड में अड़े छात्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी मुख्यालय के बाहर छात्रों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी लगातार जारी है. शुक्रवार देर शाम प्रदर्शन करने वाले छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने 2 बार आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन ये मुलाकात निष्फल रही और छात्रों का प्रदर्शन अब भी जारी है.

प्रदेश भर के छात्र हो रहे हैं सम्मिलित

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के माध्यम से छात्रों द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार सुबह से प्रदर्शन जारी है. गुरुवार और शुक्रवार को प्रशासन की मध्यस्थता के बाद छात्रों और आयोग के अधिकारियों के बीच मुलाकात हुई. हालांकि, इस मुलाकात में मांगों पर कोई निर्णय नहीं हो सका.

प्रदेश भर के छात्र प्रदर्शन में शामिल होने पहुंच रहे हैं इंदौर (ETV Bharat)

'अधिकांश मांग कोर्ट और शासन के अधीन लंबित'

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के पदाधिकारी रणजीत जाट के अनुसार लगातार छात्रों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग उनकी मांगें नहीं मान लेता तब तक यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. आयोग का छात्रों को कहना है कि उनके द्वारा की जा रही मांगों में अधिकांश राज्य शासन और कोर्ट के अधीन लंबित है. इन पर आयोग द्वारा फैसला नहीं लिया जा सकता है.

मुख्यमंत्री से नहीं हो सकी मुलाकात

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे थे. छात्रों की मांग थी कि मुख्यमंत्री मोहन यादव छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर इन मांगों पर फैसला लें. हालांकि, छात्रों की मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो सकी. शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद भी लगातार छात्रों का प्रदर्शन जारी है.

इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी मुख्यालय के बाहर छात्रों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी लगातार जारी है. शुक्रवार देर शाम प्रदर्शन करने वाले छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने 2 बार आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन ये मुलाकात निष्फल रही और छात्रों का प्रदर्शन अब भी जारी है.

प्रदेश भर के छात्र हो रहे हैं सम्मिलित

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के माध्यम से छात्रों द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार सुबह से प्रदर्शन जारी है. गुरुवार और शुक्रवार को प्रशासन की मध्यस्थता के बाद छात्रों और आयोग के अधिकारियों के बीच मुलाकात हुई. हालांकि, इस मुलाकात में मांगों पर कोई निर्णय नहीं हो सका.

प्रदेश भर के छात्र प्रदर्शन में शामिल होने पहुंच रहे हैं इंदौर (ETV Bharat)

'अधिकांश मांग कोर्ट और शासन के अधीन लंबित'

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के पदाधिकारी रणजीत जाट के अनुसार लगातार छात्रों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग उनकी मांगें नहीं मान लेता तब तक यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. आयोग का छात्रों को कहना है कि उनके द्वारा की जा रही मांगों में अधिकांश राज्य शासन और कोर्ट के अधीन लंबित है. इन पर आयोग द्वारा फैसला नहीं लिया जा सकता है.

मुख्यमंत्री से नहीं हो सकी मुलाकात

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे थे. छात्रों की मांग थी कि मुख्यमंत्री मोहन यादव छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर इन मांगों पर फैसला लें. हालांकि, छात्रों की मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो सकी. शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद भी लगातार छात्रों का प्रदर्शन जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.