ETV Bharat / state

इंदौर की ऊंची उड़ान! खुश हो जाएं IT प्रोफेशनल्स, शहर में आ रहे हैं 2 मॉडर्न IT पार्क, जानिये कैसी है तैयारी - Indore modern IT Park - INDORE MODERN IT PARK

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर आईटी हब के रूप में उभर रहा है. अब सरकार यहां 2 नए आईटी पार्कों का निर्माण करा रही है. अगले साल 2025 के अंत तक दोनों पार्क तैयार हो जाएंगे. इससे कई युवाओं को रोजगार मिलेगा.

INDORE MODERN IT PARK
इंदौर में बन रहे दो नये आईटी पार्क (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 10:56 AM IST

Updated : May 24, 2024, 11:20 AM IST

इंदौर, भाषा-पीटीआई। मध्य प्रदेश सरकार इंदौर को सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र बनाने की कोशिश कर रही है. इसी सिलसिले में सरकार शहर में दो नए आईटी पार्क बना रही है, जिनके अगले साल के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो दोनों आईटी पार्क दिसंबर 2025 तक तैयार हो जाएंगे.

यहां बन रहे आईटी पार्क

एमपीआईडीसी के इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यकारी निदेशक सपना अनुराग जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में आईटी पार्क-3 और आईटी पार्क-4 का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आईटी पार्क-3 खंडवा रोड पर लगभग छह एकड़ में बनाया जा रहा है, इसमें 19 मंजिलें होंगी और इसके परिसर में 950 कारें पार्क की जा सकेंगी. जबकि आईटी पार्क-4 का निर्माण परदेसीपुरा में इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स में 3,785 वर्ग मीटर में किया जा रहा है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) उद्योग की इकाइयां भी शामिल होंगी.

Also Read:

पुणे और बेंगलुरु की तरह आईटी हब बनते-बनते रह गया जबलपुर, जानिए क्या है वजह - Jabalpur Telecom Factory History

आनंद महिंद्रा ने की इंदौर की तारीफ, वीडियो शेयर कर बताया क्यों स्वच्छ है मिनी मुंबई - Anand Mahindra Praise Indore

होल्कर कॉलेज इंदौर में शुरू होगा AI कोर्स, क्लास रूम में नजर आएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक - Holkar College Start AI Course

खंडवा रोड पर 5वें आईटी पार्क बनाने की योजना

सपना अनुराग जैन ने यह भी कहा कि ''शहर में खंडवा रोड पर आईटी पार्क-5 बनाने की योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा, बरलाई में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में आईटी कंपनियों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में काम करने वाली फर्मों और डेटा सेंटरों के लिए जगह की पहचान की गई है. अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही इंदौर में चार आईटी पार्क तैयार कर चुकी है, जो एमपी की वित्तीय राजधानी है. इनमें से क्रिस्टल आईटी पार्क को आईटी एसईजेड (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का दर्जा प्राप्त है जहां से साल 2012 में सॉफ्टवेयर निर्यात की प्रक्रिया शुरू हुई थी.

इंदौर, भाषा-पीटीआई। मध्य प्रदेश सरकार इंदौर को सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र बनाने की कोशिश कर रही है. इसी सिलसिले में सरकार शहर में दो नए आईटी पार्क बना रही है, जिनके अगले साल के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो दोनों आईटी पार्क दिसंबर 2025 तक तैयार हो जाएंगे.

यहां बन रहे आईटी पार्क

एमपीआईडीसी के इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यकारी निदेशक सपना अनुराग जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में आईटी पार्क-3 और आईटी पार्क-4 का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आईटी पार्क-3 खंडवा रोड पर लगभग छह एकड़ में बनाया जा रहा है, इसमें 19 मंजिलें होंगी और इसके परिसर में 950 कारें पार्क की जा सकेंगी. जबकि आईटी पार्क-4 का निर्माण परदेसीपुरा में इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स में 3,785 वर्ग मीटर में किया जा रहा है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) उद्योग की इकाइयां भी शामिल होंगी.

Also Read:

पुणे और बेंगलुरु की तरह आईटी हब बनते-बनते रह गया जबलपुर, जानिए क्या है वजह - Jabalpur Telecom Factory History

आनंद महिंद्रा ने की इंदौर की तारीफ, वीडियो शेयर कर बताया क्यों स्वच्छ है मिनी मुंबई - Anand Mahindra Praise Indore

होल्कर कॉलेज इंदौर में शुरू होगा AI कोर्स, क्लास रूम में नजर आएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक - Holkar College Start AI Course

खंडवा रोड पर 5वें आईटी पार्क बनाने की योजना

सपना अनुराग जैन ने यह भी कहा कि ''शहर में खंडवा रोड पर आईटी पार्क-5 बनाने की योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा, बरलाई में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में आईटी कंपनियों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में काम करने वाली फर्मों और डेटा सेंटरों के लिए जगह की पहचान की गई है. अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही इंदौर में चार आईटी पार्क तैयार कर चुकी है, जो एमपी की वित्तीय राजधानी है. इनमें से क्रिस्टल आईटी पार्क को आईटी एसईजेड (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का दर्जा प्राप्त है जहां से साल 2012 में सॉफ्टवेयर निर्यात की प्रक्रिया शुरू हुई थी.

Last Updated : May 24, 2024, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.