ETV Bharat / state

उज्जैन में श्रद्धालुओं पर हमला करने वालों को पुलिस ने दी अनोखी सजा, बीच सड़क करवाया ये काम - INDORE POLICE UNIQUE PUNISHMENT

इंदौर से उज्जैन जा रहे कर्नाटक के यात्रियों पर बदमाशों ने किया था पथराव, पुलिस ने गिरफ्तार कर ऑन द स्पॉट दी सजा.

STONE PELTING KARNATAKA PASSENGERS
आरोपियों के माता-पिता ने श्रद्धालुओं से मांगी माफी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 11:42 AM IST

इंदौर: बीते दिनों बाणगंगा थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने रील बनाने के लिए उज्जैन जा रहे यात्रियों की गाड़ी पर हमला कर दिया था. पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अनोखी सजा दी. दरअसल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उसी स्पॉट पर यात्रियों से माफी मंगवाई और फूल मालाओं से अन्य यात्रियों का सम्मान भी करवाया. इस दौरान बदमाशों के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे.

कर्नाटक के यात्रियों पर किया था पथराव

दरअसल, शुक्रवार को कर्नाटक के यात्रियों का एक जत्था ट्रैवलर गाड़ी से इंदौर होते हुए उज्जैन दर्शन के लिए जा रहा था, लेकिन बाणगंगा थाना क्षेत्र में पहुंचते ही बदमाशों ने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए यात्रियों से भरी हुई गाड़ी पर पथराव कर दिया. अचानक हुए हमले से यात्री काफी भयभीत हो गए और उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत करने के बाद पीड़ित श्रद्धालु वहां से उज्जैन निकल गए. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 17 नवंबर को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के माता-पिता ने श्रद्धालुओं से मांगी माफी

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उज्जैन रोड पर खड़ा किया. फिर आरोपियों से ही उज्जैन जाने वाले अन्य श्रद्धालुओं का स्वागत करवाया. साथ ही आरोपियों ने पुलिस और श्रद्धालुओं से भी माफी मांगी व अपराध नहीं करने का संकल्प लिया. इस दौरान आरोपियों के माता-पिता ने भी श्रद्धालुओं को फूलों की माला पहनाकर अपने बच्चों की तरफ से माफी मांगते नजर आए. वहीं थाना प्रभारी सियाराम पटेल ने बताया, '' इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. साथ ही उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए इस तरह से वारदात को अंजाम दिया था.''

इंदौर: बीते दिनों बाणगंगा थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने रील बनाने के लिए उज्जैन जा रहे यात्रियों की गाड़ी पर हमला कर दिया था. पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अनोखी सजा दी. दरअसल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उसी स्पॉट पर यात्रियों से माफी मंगवाई और फूल मालाओं से अन्य यात्रियों का सम्मान भी करवाया. इस दौरान बदमाशों के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे.

कर्नाटक के यात्रियों पर किया था पथराव

दरअसल, शुक्रवार को कर्नाटक के यात्रियों का एक जत्था ट्रैवलर गाड़ी से इंदौर होते हुए उज्जैन दर्शन के लिए जा रहा था, लेकिन बाणगंगा थाना क्षेत्र में पहुंचते ही बदमाशों ने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए यात्रियों से भरी हुई गाड़ी पर पथराव कर दिया. अचानक हुए हमले से यात्री काफी भयभीत हो गए और उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत करने के बाद पीड़ित श्रद्धालु वहां से उज्जैन निकल गए. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 17 नवंबर को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के माता-पिता ने श्रद्धालुओं से मांगी माफी

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उज्जैन रोड पर खड़ा किया. फिर आरोपियों से ही उज्जैन जाने वाले अन्य श्रद्धालुओं का स्वागत करवाया. साथ ही आरोपियों ने पुलिस और श्रद्धालुओं से भी माफी मांगी व अपराध नहीं करने का संकल्प लिया. इस दौरान आरोपियों के माता-पिता ने भी श्रद्धालुओं को फूलों की माला पहनाकर अपने बच्चों की तरफ से माफी मांगते नजर आए. वहीं थाना प्रभारी सियाराम पटेल ने बताया, '' इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. साथ ही उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए इस तरह से वारदात को अंजाम दिया था.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.