ETV Bharat / state

दर्जा मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री का, पद विभागाध्यक्ष का, महिला से किया ये काम तो हुई FIR - Indore News - INDORE NEWS

इंदौर में राऊ पुलिस ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त और केश एवं शिल्पी विभाग के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वर्मा पर महिला के साथ अभद्रता करने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Indore Woman Beaten
अभद्रता के आरोप में केश एवं शिल्पी विभाग के अध्यक्ष पर मामला दर्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 1:47 PM IST

इंदौर: राऊ पुलिस ने कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त और केश व शिल्पी विभाग के अध्यक्ष के खिलाफ महिला से अभद्रता और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. केश एवं शिल्पी विभाग के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा पर महिला के साथ अभद्रता करने और मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं. इन्हीं आरोपो के धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

रेस्टोरेंट को लेकर हुआ विवाद

इस मामले को लेकर बताया गया कि राऊ थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के विवाद को लेकर ये आरोप लगाए गए हैं. कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा का कथित तौर पर अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी से रेस्टोरेंट को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच जब महिला रेस्टोरेंट पर सफाई कराने पहुंची तो विवाद हो गया.

ये भी पढ़ें:

वोट के लिए हाथ जोड़ते हैं, महिला ने केंद्रीय राज्यमंत्री को सबके सामने सुनाई खरी-खोटी

गरीबी को मात देकर मंजुला ने खड़ा कर दिया सफल उद्यम, लोगों दे रहीं रोजगार

वीडियो के आधार पर किया गया प्रकरण दर्ज

महिला ने नंदकिशोर वर्मा पर बदसलूकी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने राऊ पुलिस के सामने एक वीडियो भी प्रस्तुत किया है, जिसके आधार पर फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. इस पूरे मामले में राऊ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने कहा, " पूरे ही मामले में प्रारंभिक तौर पर महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जाएगी."

इंदौर: राऊ पुलिस ने कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त और केश व शिल्पी विभाग के अध्यक्ष के खिलाफ महिला से अभद्रता और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. केश एवं शिल्पी विभाग के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा पर महिला के साथ अभद्रता करने और मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं. इन्हीं आरोपो के धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

रेस्टोरेंट को लेकर हुआ विवाद

इस मामले को लेकर बताया गया कि राऊ थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के विवाद को लेकर ये आरोप लगाए गए हैं. कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा का कथित तौर पर अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी से रेस्टोरेंट को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच जब महिला रेस्टोरेंट पर सफाई कराने पहुंची तो विवाद हो गया.

ये भी पढ़ें:

वोट के लिए हाथ जोड़ते हैं, महिला ने केंद्रीय राज्यमंत्री को सबके सामने सुनाई खरी-खोटी

गरीबी को मात देकर मंजुला ने खड़ा कर दिया सफल उद्यम, लोगों दे रहीं रोजगार

वीडियो के आधार पर किया गया प्रकरण दर्ज

महिला ने नंदकिशोर वर्मा पर बदसलूकी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने राऊ पुलिस के सामने एक वीडियो भी प्रस्तुत किया है, जिसके आधार पर फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. इस पूरे मामले में राऊ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने कहा, " पूरे ही मामले में प्रारंभिक तौर पर महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जाएगी."

Last Updated : Sep 17, 2024, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.