ETV Bharat / state

गेम टास्क के चक्कर में नाबालिग ने की आत्महत्या! पुलिस को मिले अहम सुराग, आईपैड से खुल सकता है राज - Indore Minor Girl Suicide Case

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 8:49 PM IST

इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र से बीते दिनों नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. पुलिस प्रकरण दर्ज कर इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी. पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं.

INDORE MINOR GIRL SUICIDE CASE
नाबालिग आत्महत्या मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग (ETV Bharat)

इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की डीबी सिटी स्थित मल्टी की 14वीं मंजिल से नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कल ली थी. इस मामले में पुलिस को अहम सुहाग मिले हैं. मिली जानकारी के मुताबित मृतक आईपैड पर एक गेम खेलती थी. उसी गेम में मिले टास्क के बाद उसने इस तरह का कदम उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. आईपैड का लॉक खुलने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

रोब्लाक्स नाम का गेम खेलती थी अंजलि

इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग ने आत्महत्या कर ली थी. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को यह जानकारी लगी की अंजलि आईपैड पर एक रोब्लाक्स नाम का गेम खेलती थी. इस गेम में अलग-अलग तरह के टास्क मिलते थे. जिनको पूरा करना पड़ता था. संभवतः गेम खेलने के दौरान अंजलि को भी इसी तरह का टास्क मिला हो और वह उसे पूरा करने के लिए यह कदम उठाया, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आईपैड को जब्त कर लिया है.

गेम खेलने के दौरान बने 45 दोस्त

पुलिस को मिली जानकारी अनुसार ऑनलाइन गेम के माध्यम से अंजलि ने गेम में 45 दोस्त बना लिए थे. जो गेम में उसके साथ ऑनलाइन जुड़े रहते थे. वहीं अभी फिलहाल प्रारंभिक तौर पर गेम में मिले टास्क के बाद उसने इस तरह का कदम उठाया. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है लेकिन उस गेम में इस तरह के अलग-अलग टास्क मिलते थे, हो सकता है अंजली को भी टास्क मिला हो जिसको पूरा करते हुए उसने आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने आईपैड किया जब्त

लसुड़िया थाने की एसआई खुशबू परमार ने बताया कि "आईपैड को जब्त कर लिया है, लेकिन आईपैड में लॉक है. जिसे खुलवाने के लिए उसे कंपनी भेजा गया है. वहां से आने के बाद इस पूरे मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. एसआई ने बताया कि अंजलि घंटों अपनी पुरानी सहेलियों से बात करती थी. बता दें कि अंजलि अपने माता-पिता के साथ पहले विशाखापट्टनम में रहती थी. जिस स्कूल में पढ़ाई करती थी वहां की सहेलियों से वह काफी कनेक्ट थी. जिसके चलते वह अपनी मां के मोबाइल से घंटो उन सहेलियों से बातें किया करती थी. फिलहाल पुलिस सभी साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है."

इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की डीबी सिटी स्थित मल्टी की 14वीं मंजिल से नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कल ली थी. इस मामले में पुलिस को अहम सुहाग मिले हैं. मिली जानकारी के मुताबित मृतक आईपैड पर एक गेम खेलती थी. उसी गेम में मिले टास्क के बाद उसने इस तरह का कदम उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. आईपैड का लॉक खुलने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

रोब्लाक्स नाम का गेम खेलती थी अंजलि

इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग ने आत्महत्या कर ली थी. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को यह जानकारी लगी की अंजलि आईपैड पर एक रोब्लाक्स नाम का गेम खेलती थी. इस गेम में अलग-अलग तरह के टास्क मिलते थे. जिनको पूरा करना पड़ता था. संभवतः गेम खेलने के दौरान अंजलि को भी इसी तरह का टास्क मिला हो और वह उसे पूरा करने के लिए यह कदम उठाया, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आईपैड को जब्त कर लिया है.

गेम खेलने के दौरान बने 45 दोस्त

पुलिस को मिली जानकारी अनुसार ऑनलाइन गेम के माध्यम से अंजलि ने गेम में 45 दोस्त बना लिए थे. जो गेम में उसके साथ ऑनलाइन जुड़े रहते थे. वहीं अभी फिलहाल प्रारंभिक तौर पर गेम में मिले टास्क के बाद उसने इस तरह का कदम उठाया. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है लेकिन उस गेम में इस तरह के अलग-अलग टास्क मिलते थे, हो सकता है अंजली को भी टास्क मिला हो जिसको पूरा करते हुए उसने आत्महत्या कर ली.

यहां पढ़ें...

9वीं की छात्रा ने आत्महत्या से पहले लिखा- भूत बनकर डराऊंगी, सुसाइड नोट से कई चौंकाने वाले खुलासे

इंदौर में रिटायर्ड टीचर ने सुसाइड से पहले लिखा "चुकता हो गया हिसाब", सूदखोरों से परेशान होकर दे दी जान

पुलिस ने आईपैड किया जब्त

लसुड़िया थाने की एसआई खुशबू परमार ने बताया कि "आईपैड को जब्त कर लिया है, लेकिन आईपैड में लॉक है. जिसे खुलवाने के लिए उसे कंपनी भेजा गया है. वहां से आने के बाद इस पूरे मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. एसआई ने बताया कि अंजलि घंटों अपनी पुरानी सहेलियों से बात करती थी. बता दें कि अंजलि अपने माता-पिता के साथ पहले विशाखापट्टनम में रहती थी. जिस स्कूल में पढ़ाई करती थी वहां की सहेलियों से वह काफी कनेक्ट थी. जिसके चलते वह अपनी मां के मोबाइल से घंटो उन सहेलियों से बातें किया करती थी. फिलहाल पुलिस सभी साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.