इंदौर। आमतौर पर गर्मियों में ठंडा रहने वाले मालवा निमाड़ क्षेत्र का तापमान 47 डिग्री पहुंचने के बाद हर कोई परेशान है. इंदौर में 51 लाख पेड़ लगाने की तैयारी की जा रही है. वहीं अब घर की छतों पर भी रूफ गार्डन के लिए अभियान चलेगा. इतना ही नहीं इंदौर के सभी 85 वार्ड में घरों पर सबसे अच्छे रूफ गार्डन बनाने वाले लोगों को पुरस्कार भी दिया जाएगा. इस बात की जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी.
ऑक्सीजन और पॉजिटिव एनर्जी की होगी वृद्धि
शुक्रवार को इंदौर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस आशय की घोषणा करते हुए कहा ''शहर में जल्द ही 51 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा अब इंदौर में घर की छत पर भी हरित क्रांति की शुरुआत की जाएगी. आमतौर पर घरों की छत पर 5 से ₹10,000 के खर्चे में रूफ गार्डन विकसित हो जाता है, जिसमें सब्जी, फल और फूल सब उगाया जा सकते हैं. इससे न केवल घर में फल सब्जी फूल की आपूर्ति होती है बल्कि घर के माहौल में ऑक्सीजन और पॉजिटिव एनर्जी की वृद्धि होती है.''
ये भी पढ़ें: इंदौर में पेड़ काटने पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, जानिए इससे संबंधित नए नियम 6 साल पहले तक बंजर और वीरान दिखती थी बुरहानपुर की सतपुड़ा पहाड़ी, युवाओं की टोली ने फूंकी नई जान |
उन्होंने आगे कहा कि ''इंदौर में रूफ गार्डन को लेकर लोगों को मोटिवेट करने के लिए शहर के सभी 85 वार्ड में हर साल सबसे अच्छे रूफ गार्डन को लेकर प्रतियोगिता होगी. नगर निगम के माध्यम से होने वाली इस प्रतियोगिता में हर साल प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागी को सबसे अच्छे रूफ गार्डन के लिए पुरस्कार दिया जाएगा. इसमें पुरस्कार की राशि एक लाख होगी. सभी 85 वार्ड में हर साल करीब 85 लाख रुपए खर्च होंगे. इससे शहर के आवासीय इलाकों में न केवल पर्यावरण में सुधार होगा, बल्कि शहर की छत पर भी हरित क्रांति आ सकेगी.''