इंदौर। लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. वह एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. इसी कड़ी में एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशियों की सूची पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस को कई जगह पर उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें पकड़-पकड़कर चुनाव लड़ाना पड़ रहा है.''
इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी को कोई नहीं जानता
दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा के जिस तरह से टिकट दिए गए हैं उस पर चुटकी लेते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिले जिसके कारण बुजुर्ग नेताओं को भी टिकट दिया गया हैं और इसीलिए 77 साल के दिग्विजय को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मैदान में उतार दिया. रतलाम सहित अन्य जगहों पर भी कांग्रेस ने कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में उतारा है.'' इंदौर के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''कोई भी व्यक्ति कांग्रेस के प्रत्याशी को नहीं जानता है मेरे घर वाले भी नहीं उन्हें पहचानते हैं.'' मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की कई जगहों पर जमानत जब्त हो जाएगी.
Also Read: |
-
असली आनंद लोक जीवन और लोक परंपराओं में ही है...
आज ब्रिजिस नगर में भगोरिया पर्व के दौरान उल्लास के ये क्षण जीवन भर याद रहेंगे। pic.twitter.com/KyBYQDTIpt
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 23, 2024
-
असली आनंद लोक जीवन और लोक परंपराओं में ही है...
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 23, 2024
आज ब्रिजिस नगर में भगोरिया पर्व के दौरान उल्लास के ये क्षण जीवन भर याद रहेंगे। pic.twitter.com/KyBYQDTIpt
भगोरिया मेले में शिवराज ने बजाया ढोल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा पहुंचे और भगोरिया मेले में शामिल होकर सभी लोगों को होली और भगोरिया पर्व की शुभकामनाएं दीं. जानकारी के अनुसार, इस समय आदिवासियों का लोक पर्व भगोरिया चल रहा है और इसी समय लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार भी धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है. चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत भाजपा के विदिशा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम बृजेश नगर पहुंचे. जहां आयोजित भगोरिया मेले में शामिल हुए और आदिवासियों के बीच पहुंचकर उन्होंने ढोल भी बजाया. इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनजातीय संस्कृति की विविधता एवं समृद्धता अद्भुत है और भगोरिया पर्व अनुशासन और आनंद का पर्व है.