ETV Bharat / state

इंदौर में मैंगो जत्रा, एक साथ आमों की इतनी वैरायटी कि देखकर मुंह में पानी आ जाए - Indore Mango Jatra - INDORE MANGO JATRA

इंदौर में शुक्रवार को तीन दिवसीय मैंगो जत्रा की शुरुआत हुई. इसमें महाराष्ट्र के आमों की महक फैल रही है. इन आमों का स्वाद लेने के लिए शहरवासी खिंचे चले आते हैं.

Indore Mango Jatra
इंदौर में शुक्रवार को तीन दिवसीय मैंगो जत्रा की शुरुआत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 7:43 PM IST

इंदौर में मैंगो जत्रा (ETV BHARAT)

इंदौर। इंदौर में मैंगो जत्रा आयोजन का इंतजार शहरवासी सालभर करते हैं. मैंगो जत्रा में महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों के आमों की वैरायटी लेकर व्यापारी पहुंचे हैं. महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र से आए 23 व्यापारियों ने अपने स्टॉल मैगो जत्रा में लगाए हैं. आयोजन का पहला दिन होने के बाद भी बड़ी संख्या में शहरवासी आम खरीदने पहुंचे. कई लोगों ने मौके पर आम का स्वाद चखा. लोगों का कहना है कि इन आमों का टेस्ट ही अलग है. इसका हम लोग सालभर इंतजार करते हैं.

आम से बने व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र

मैंगो जत्रा में शहरवासियों ने आमों से निर्मित विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल पर जाकर भी स्वाद लिया. वैसे भी कहते हैं आम फलों का राजा है. इसके बाजार में आते ही दूसरे फलों की मांग कम हो जाती है. इंदौर में भी फलों के राजा आम की बेहद मांग रहती है. शहरवासियो की इसी मांग को देखते हुए मराठी सोशल ग्रुप द्वारा महाराष्ट्र से आमो को लाकर हर साल विशेष आयोजन किया जाता है. मैंगो जत्रा नामक आमों के इस मेले में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध आपुस आम लाये गए हैं.

ALSO READ:

सबसे बड़ा आम 'नूरजहां' है नाम, MP में केवल इतने बचे हैं पेड़, सरकार ने उठाया संरक्षण का बीड़ा

अल्फांसो, दशहरी को टक्कर दे रही आम प्रेमियों की 'मल्लिका', स्वाद कर रहा मालामाल

पिछले सालों से आम के ज्यादा स्टॉल लगे

शुक्रवार से शुरू हुए मैंगो जत्रा में महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में खासकर आम के व्यापारी पहुंचे हैं. आयोजन के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. आयोजकों का कहना है कि पहले दिन ही अच्छा प्रतिसाद मिला. तीन दिन तक चलने वाले इस मैंगो जात्रा का शुभारंभ शानदार तरीके से किया गया. शहरवसियों के रुझान को देखते हुए आयोजकों ने इस वर्ष पिछले सालों की तुलना में अधिक आम लाने का आग्रह किया था. इसलिए इस बार पिछले सालों की तुलना में स्टॉल आमों से भरे हैं.

इंदौर में मैंगो जत्रा (ETV BHARAT)

इंदौर। इंदौर में मैंगो जत्रा आयोजन का इंतजार शहरवासी सालभर करते हैं. मैंगो जत्रा में महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों के आमों की वैरायटी लेकर व्यापारी पहुंचे हैं. महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र से आए 23 व्यापारियों ने अपने स्टॉल मैगो जत्रा में लगाए हैं. आयोजन का पहला दिन होने के बाद भी बड़ी संख्या में शहरवासी आम खरीदने पहुंचे. कई लोगों ने मौके पर आम का स्वाद चखा. लोगों का कहना है कि इन आमों का टेस्ट ही अलग है. इसका हम लोग सालभर इंतजार करते हैं.

आम से बने व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र

मैंगो जत्रा में शहरवासियों ने आमों से निर्मित विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल पर जाकर भी स्वाद लिया. वैसे भी कहते हैं आम फलों का राजा है. इसके बाजार में आते ही दूसरे फलों की मांग कम हो जाती है. इंदौर में भी फलों के राजा आम की बेहद मांग रहती है. शहरवासियो की इसी मांग को देखते हुए मराठी सोशल ग्रुप द्वारा महाराष्ट्र से आमो को लाकर हर साल विशेष आयोजन किया जाता है. मैंगो जत्रा नामक आमों के इस मेले में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध आपुस आम लाये गए हैं.

ALSO READ:

सबसे बड़ा आम 'नूरजहां' है नाम, MP में केवल इतने बचे हैं पेड़, सरकार ने उठाया संरक्षण का बीड़ा

अल्फांसो, दशहरी को टक्कर दे रही आम प्रेमियों की 'मल्लिका', स्वाद कर रहा मालामाल

पिछले सालों से आम के ज्यादा स्टॉल लगे

शुक्रवार से शुरू हुए मैंगो जत्रा में महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में खासकर आम के व्यापारी पहुंचे हैं. आयोजन के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. आयोजकों का कहना है कि पहले दिन ही अच्छा प्रतिसाद मिला. तीन दिन तक चलने वाले इस मैंगो जात्रा का शुभारंभ शानदार तरीके से किया गया. शहरवसियों के रुझान को देखते हुए आयोजकों ने इस वर्ष पिछले सालों की तुलना में अधिक आम लाने का आग्रह किया था. इसलिए इस बार पिछले सालों की तुलना में स्टॉल आमों से भरे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.