इंदौर. इंदौर से एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना लसुड़िया थाना क्षेत्र की है, जहां एक भाई ने अपनी बहन के साथ बात करने वाले शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी भाई उसकी बहन के बात करने वाले शख्स से नाराज चल रहा था. उसने मृतक को बहन से दूर रहने की हिदायत दी थी. कई बार मना करने के बाद जब वह नहीं माना तो भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
चाकू से किए कई वार
पुलिस के मुताबिक घटना लसुड़िया थाना क्षेत्र के रविदास नगर की है. यहां रहने वाले दुर्गेश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी गौरव का उसकी बहन को लेकर पहले दुर्गेश से विवाद हुआ. इसके बाद गौरव ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुर्गेश पर चाकू से कई वार किए. चाकू के हमले से वह बुरी तरह से घायल हो गया. दुर्गेश के परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी गौरव और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है.
परिजनों ने किया चक्का जाम
दुर्गेश की मौत के बाद उसके परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग लसुड़िया थाने पहुंचे और चक्का जाम कर दिया. लोगों ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की और हंगामा कर दिया. पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी है कि आरोपियों को जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.