ETV Bharat / state

गे-डेटिंग एप के जरिए छात्र को रूम पर मिलने बुलाया और दिया बड़ी वारदात को अंजाम - Loot by using Gay Dating App - LOOT BY USING GAY DATING APP

इंदौर की खजराना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने स्टार चौराहे के पास एक समलैंगिक डेटिंग एप के जरिए एक छात्र को मिलने बुलाया और उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं उसने छात्र की सोने की चेन, मोबाइल और अकाउंट से 74 हजार रु भी पार कर दिए.

LOOT BY USING GAY DATING APP
पुलिस ने आरोपी तोहिद रजा को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 9:45 AM IST

इंदौर. समलैंगिक डेटिंग एप के जरिए एक छात्र को फंसाकर लूटने के इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि खजरना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों धार के एक युवक के साथ लूट की वारदात हुई थी. जांच में सामने आया कि युवक एक गे-डेटिंग एप के माध्यम से किसी दूसरे युवक से मिलने पहुंचा था.

रूम पर अकेले मिलने बुलाया

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने युवक को अपने कमरे पर मिलने बुलाया था. लेकिन उसे कमरे पर पहुंचने के पहले स्टार चौराहे के पास अपने साथी के साथ लूट लिया. वहीं उसे डरा धमका कर उसके बैंक अकाउंट से 74 हजार रु भी ट्रांसफर कर लिए. इतना ही नहीं युवक की सोने की चेन और मोबाइल भी आरोपियों ने लूट लिए थे. युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तोहिद रजा, पिता तौफीक रजा निवासी शाहजहां कॉलोनी नूरी मदरसा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Read more -

एमपी में जिस कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ उसके कार्यकर्ताओं ने मनाया इस बात का जश्न

बदनामी के डर से सामने नहीं आए कई मामले

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पहले भी कुछ लड़कों के साथ ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है. फर्जी अकाउंट खोलने के बाद वह खुद उनसे दोस्ती करता था और फिर अकेले में मिलने के बहाने उन्हें लूट लेता था. बदनामी के चलते कई लड़कों ने उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाए. पुलिस पकड़े गए आरोपी तोहीद का रिकॉर्ड खंगाल रही और लूटी हुई चेन व रकम बरामद कर ली है.

इंदौर. समलैंगिक डेटिंग एप के जरिए एक छात्र को फंसाकर लूटने के इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि खजरना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों धार के एक युवक के साथ लूट की वारदात हुई थी. जांच में सामने आया कि युवक एक गे-डेटिंग एप के माध्यम से किसी दूसरे युवक से मिलने पहुंचा था.

रूम पर अकेले मिलने बुलाया

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने युवक को अपने कमरे पर मिलने बुलाया था. लेकिन उसे कमरे पर पहुंचने के पहले स्टार चौराहे के पास अपने साथी के साथ लूट लिया. वहीं उसे डरा धमका कर उसके बैंक अकाउंट से 74 हजार रु भी ट्रांसफर कर लिए. इतना ही नहीं युवक की सोने की चेन और मोबाइल भी आरोपियों ने लूट लिए थे. युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तोहिद रजा, पिता तौफीक रजा निवासी शाहजहां कॉलोनी नूरी मदरसा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Read more -

एमपी में जिस कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ उसके कार्यकर्ताओं ने मनाया इस बात का जश्न

बदनामी के डर से सामने नहीं आए कई मामले

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पहले भी कुछ लड़कों के साथ ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है. फर्जी अकाउंट खोलने के बाद वह खुद उनसे दोस्ती करता था और फिर अकेले में मिलने के बहाने उन्हें लूट लेता था. बदनामी के चलते कई लड़कों ने उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाए. पुलिस पकड़े गए आरोपी तोहीद का रिकॉर्ड खंगाल रही और लूटी हुई चेन व रकम बरामद कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.