इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में थाईलैंड व मालदीप टूर के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात हुई है. जानकारी के मुताबिक, विजयनगर थाना क्षेत्र में एक ट्रेवल्स संचालक ने थाईलैंड और मालदीप ट्रिप पर ले जाने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ट्रिप के नाम पर 4 लाख की ठगी
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, ''फरियादी आलोक परमार की शिकायत पर पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर ट्रेवल्स संचालक हरिओम झुनझुनवाला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एनआरके बिजनेस पार्क में मौजूद ट्रेवल्स संचालक ने पिछले वर्ष सितंबर में थाईलैंड व मॉलदीप के टिकट बुक कराए थे. बाद में टूर कैंसिल कर टिकट कैंसिल करवा दिए गए लेकिन आरोपियों ने तकरीबन 4 लाख से अधिक रुपए अभी तक फरियादियों के नहीं लौटाए है. इसी के चलते थाने में शिकायत दर्ज कराई.''
Also Read: |
इंदौर के सोना चांदी कारोबारियों से ठगी
इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र में कुछ व्यापारियों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल सराफा थाना में 2 फरवरी को कुछ व्यापारियों ने जोधपुर के व्यापारी संजय सोनी उर्फ विशाल सोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोपी गहने बनाने के दौरान जो सोना अतिरिक्त बच जाता है, उसे अपने पास रख लेता था. इसी तरह जोधपुर के व्यापारी ने लगभग 3:30 किलो से अधिक का सोना अपने पास बचा कर रख लिया था. जब इंदौर के व्यापारियों ने सोना वापस मांगा तो उसने देने से इंकार कर दिया. सराफा थाना टीआई दीपक यादव के अनुसार, ''पुलिस ने व्यापारियों द्वारा दिए गए दस्तावेज एवं छानबीन के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.''