ETV Bharat / state

पातालपानी में 100 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, ब्रॉडगेज से पहुंचे वॉटरफॉल, खिड़की से देखें खूबसूरत वादियां - Patalpani Railway track speed - PATALPANI RAILWAY TRACK SPEED

पातालपानी वॉटरफॉल जाने का इंतजार करने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. महू-पातालपानी के बीच रेलवे ने मीटर गेज सेक्शन को ब्रॉडगेज में कन्वर्ट करने का काम पूरा कर लिया है. इस ट्रैक पर बुधवार को सीआरएस इंस्पेक्शन हुआ, जिसमें 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पातालपानी रेलवे स्टेशन से डॉ. अंबेडकर नगर महू रेलवे स्टेशन तक ट्रेन को दौड़ाया गया. अब जल्द ही मीटर गेज की जगह ब्रॉड गेज पर हेरिटेज ट्रेन दौड़ती नजर आएगी.

PATALPANI Broadgauge RAILWAY TRACK SPEED
ब्रॉडगेज ट्रेन से होगा पातालपानी की खूबसूरत वादियों का दीदार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 1:15 PM IST

इंदौर : मंगलवार को महू-पातालपानी रेलवे ट्रेक पर स्पीड टेस्ट के दौरान ट्रेन ने 5 किमी की दूरी को महज 9 मिनिट में पूरी की. वहीं अब इस ट्रैक पर हुए ट्रायल की ओके रिपोर्ट आते ही महू से पातालपानी के बीच यात्री ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे के डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि महू से पातालपानी के बीच रेलवे ने पांच किमी के हिस्से में ब्रॉडगेज कंवर्जन का काम पूरा कर लिया है. रिपोर्ट आने के बाद इस ट्रैक पर अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी. सबसे खास बात यह है कि इस ट्रैक के बनने से इस रूट पर 5 नए कोच वाली हेरिटेज ट्रेन फिर शुरू हो जाएगी.

पातालपानी में 100 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन (Etv Bharat)

अब ब्रॉडगेज पर दौड़ेगी हेरिटेज ट्रेन

महू से पातालपानी तक ट्रेन के ट्रायल रन में रेल विभाग के कई बड़े अफसर शामिल रहे. उन्होंने बताया कि हेरिटेज ट्रेन शुरू होने से पर्यटक ट्रेन से पातालपानी वाटर फाॅल, चार बोगदे, ओल्ड ब्रिज और केकरिया गांव की खूबसूरत वादियों का नजारा देख सकेंगे. महू से कालाकुंड तक दस किलोमीटर का सफर पर्यटक इस ट्रेन से कर सकेेंगे और भविष्य में इसी ट्रेन को सीधा इंदौर से भी जोड़ा जाएगा.

चलेंगे हेरिटेज ट्रेन के स्पेशल कोच

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हेरिटेज ट्रैक के लिए डेढ़ साल पहले ही पांच स्पेशल कोच तैयार किए गए थे, जिनकी बड़ी खिड़कियों से यात्री बाहर के खूबसूरत नजारों को बैठे-बैठे देख सकेंगे. इस ट्रेन में एसी चेयरकार भी रहेगी जिसका किराया ढाई सौ रु से ज्यादा रहेगा. डीआरएम रजनीश कुमार ने कहा, '' हमारा प्लान इसी महीने जुलाई तक हेरिटेज ट्रेन शुरू करने का है. इसी माह के अंत तक हम हेरिटेज ट्रेन को शुरू कर देंगे. साथ ही महू से पातालपानी तक चलने वाली ट्रेन की कनेक्टिविटी को हेरिटेज ट्रेन से जोड़ने का भी प्लान चल रहा है.''

100KMPH SPEED TRIAL PATALPANI
पातालपानी में 100 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन (Etv Bharat)

अंग्रेजों ने 1877 में शुरू की थी मीटर गेज

इंदौर के महू पातालपानी रेलवे ट्रेक को अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था. मनमोहक पहाड़ियों और हरियाली से घिरे इस क्षेत्र में अंग्रेजों ने मीटर गेज रेलवे लाइन 1877 में बिछाई थी. कुछ वर्ष पहले इस ट्रैक को खतरनाक बताते हुए बंद करने की योजना भी थी, लेकिन पर्यटन स्थल पातालपानी की लोकप्रियता देखते हुए यहां हेरिटेज ट्रेन दौड़ने लगी. वहीं अब मीटर गेज की जगह यहां ब्रॉडगेज पर हेरिटेज ट्रेन दौड़ेगी.

Read more -

हेरिटेज ट्रेन से पातालपानी-कालाकुंड की मनमोहक वादियों का सुहाना सफर, रेलवे का मॉनसून ऑफर

300 फीट की उंचाई से गिरता पातालपानी वॉटरफॉल

जिले की महू तहसील में स्थित पातालपानी वॉटरफॉल की लोकप्रियता का कारण यहां की खूबसूर वादियां और इस वॉटरफॉल की ऊंचाई है. यह झरना लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है. यही वजह है कि पातालपानी के आसपास का क्षेत्र एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन चुका है. जुलाई में यहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं.

इंदौर : मंगलवार को महू-पातालपानी रेलवे ट्रेक पर स्पीड टेस्ट के दौरान ट्रेन ने 5 किमी की दूरी को महज 9 मिनिट में पूरी की. वहीं अब इस ट्रैक पर हुए ट्रायल की ओके रिपोर्ट आते ही महू से पातालपानी के बीच यात्री ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे के डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि महू से पातालपानी के बीच रेलवे ने पांच किमी के हिस्से में ब्रॉडगेज कंवर्जन का काम पूरा कर लिया है. रिपोर्ट आने के बाद इस ट्रैक पर अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी. सबसे खास बात यह है कि इस ट्रैक के बनने से इस रूट पर 5 नए कोच वाली हेरिटेज ट्रेन फिर शुरू हो जाएगी.

पातालपानी में 100 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन (Etv Bharat)

अब ब्रॉडगेज पर दौड़ेगी हेरिटेज ट्रेन

महू से पातालपानी तक ट्रेन के ट्रायल रन में रेल विभाग के कई बड़े अफसर शामिल रहे. उन्होंने बताया कि हेरिटेज ट्रेन शुरू होने से पर्यटक ट्रेन से पातालपानी वाटर फाॅल, चार बोगदे, ओल्ड ब्रिज और केकरिया गांव की खूबसूरत वादियों का नजारा देख सकेंगे. महू से कालाकुंड तक दस किलोमीटर का सफर पर्यटक इस ट्रेन से कर सकेेंगे और भविष्य में इसी ट्रेन को सीधा इंदौर से भी जोड़ा जाएगा.

चलेंगे हेरिटेज ट्रेन के स्पेशल कोच

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हेरिटेज ट्रैक के लिए डेढ़ साल पहले ही पांच स्पेशल कोच तैयार किए गए थे, जिनकी बड़ी खिड़कियों से यात्री बाहर के खूबसूरत नजारों को बैठे-बैठे देख सकेंगे. इस ट्रेन में एसी चेयरकार भी रहेगी जिसका किराया ढाई सौ रु से ज्यादा रहेगा. डीआरएम रजनीश कुमार ने कहा, '' हमारा प्लान इसी महीने जुलाई तक हेरिटेज ट्रेन शुरू करने का है. इसी माह के अंत तक हम हेरिटेज ट्रेन को शुरू कर देंगे. साथ ही महू से पातालपानी तक चलने वाली ट्रेन की कनेक्टिविटी को हेरिटेज ट्रेन से जोड़ने का भी प्लान चल रहा है.''

100KMPH SPEED TRIAL PATALPANI
पातालपानी में 100 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन (Etv Bharat)

अंग्रेजों ने 1877 में शुरू की थी मीटर गेज

इंदौर के महू पातालपानी रेलवे ट्रेक को अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था. मनमोहक पहाड़ियों और हरियाली से घिरे इस क्षेत्र में अंग्रेजों ने मीटर गेज रेलवे लाइन 1877 में बिछाई थी. कुछ वर्ष पहले इस ट्रैक को खतरनाक बताते हुए बंद करने की योजना भी थी, लेकिन पर्यटन स्थल पातालपानी की लोकप्रियता देखते हुए यहां हेरिटेज ट्रेन दौड़ने लगी. वहीं अब मीटर गेज की जगह यहां ब्रॉडगेज पर हेरिटेज ट्रेन दौड़ेगी.

Read more -

हेरिटेज ट्रेन से पातालपानी-कालाकुंड की मनमोहक वादियों का सुहाना सफर, रेलवे का मॉनसून ऑफर

300 फीट की उंचाई से गिरता पातालपानी वॉटरफॉल

जिले की महू तहसील में स्थित पातालपानी वॉटरफॉल की लोकप्रियता का कारण यहां की खूबसूर वादियां और इस वॉटरफॉल की ऊंचाई है. यह झरना लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है. यही वजह है कि पातालपानी के आसपास का क्षेत्र एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन चुका है. जुलाई में यहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं.

Last Updated : Jul 17, 2024, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.