इंदौर। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई यानी सोमवार को किया जा रहा है. इसी क्रम में इंदौर लोकसभा सीट पर सुबह 7:00 बजे से ही मतदान जारी है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर लोगों के द्वारा मतदान किया जा रहा है. यहां पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मतदान करते हुए नजर आ रहे हैं. पूर्व लोकसभा स्पीकर एवं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी सपरिवार मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया और जमकर कांग्रेस को घेरा.
इंदौर महापौर ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष
इंदौर में लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान किया जा रहा है. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा भी अपने-अपने मतदान बूथ पर जाकर मतदान किया जा रहा है. जहां अल सुबह इंदौर महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने अपने क्षेत्र के बूथ पर जाकर मतदान किया और उसके बाद उन्होंने खुद बूथ पर बैठकर मतदाताओं को पर्ची भी वितरित की. वहीं, इंदौर महापौर पुष्य मित्र भार्गव का कहना है कि "जिस तरह से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है इस तरह से आज मतदान में भी नंबर वन आएगा." इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.
फिर बनेगी सशक्त सरकार: सुमित्रा महाजन
बता दें कि लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि " मध्य प्रदेश के साथ ही देश में एक बार फिर सशक्त सरकार बनेगी और सशक्त सरकार को चुनने का अधिकार हमारे पास है. इसलिए सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए.
यें भी पढ़ें... मतदान केंद्र में 'मोदी-मोदी' कर रही थीं पीठासन अधिकारी, निर्वाचन आयोग ने दिखा दिया बाहर का रास्ता |
4 जून को दिख जाएगा नोटा का प्रभाव
नोटा के मामले में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि "4 जून को नोटा का प्रभाव इंदौर में दिख जाएगा. इसी के साथ बीजेपी द्वारा जिस तरह से 400 पार का नारा दिया जा रहा है उस पर भी पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने जमकर ठहाका लगाया और कहा कि यह तो नारा है लेकिन निश्चित तौर पर भाजपा पूरे देश में काफी सीटों पर जीत दर्ज करेगी."