इंदौर/ग्वालियर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले खिलजीपुर के बीजेपी विधायक हजारीलाल दांगी के पोते की सुसाइड की सूचना मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया. दांगी का पोता विजय बापू लाल डांगी पिछले काफी दिनों से इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. जब अलसुबह कुछ परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी गई. पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.
सुसाइड नोट में कारण स्पष्ट नहीं
विजय बापू ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है. उसने अपने परिजनों से माफी भी मांगी है. उसने अपने भाई के लिए लिखा है "मम्मी-पापा का ध्यान रखना. मेरे पास जो टेडी बीयर्स रखे हैं उसके साथ छेड़छाड़ न की जाए." वहीं, पुलिस का मानना है कि सुसाइड का प्रारंभिक कारण अफेयर हो सकता है. हालांकि सुसाइड नोट में इसका जिक्र नहीं है.
परामर्श केंद्र के बाहर पत्नी की पिटाई
ग्वालियर में बेटे की चाहत में पति ने अपनी पत्नी से न सिर्फ बेवफाई की, बल्कि उसके साथ रहने से भी इंकार कर दिया. पुलिस परामर्श केंद्र द्वारा तलब किये जाने पर थाने के बाहर ही पत्नी को उसके पति एवं अन्य ससुरालियों ने पीट दिया. पुलिस परामर्श केंद्र ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजा था. पुलिस ने हमलावर पति जाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसकी पत्नी हिना खान का मेडिकल कराया गया है. 9 साल पहले जाहिद खान की शादी डबरा की रहने वाली हिना खान से हुई थी.
ALSO READ: इंदौर में युवक ने सुहागिन की तरह श्रृंगार करने के बाद किया सुसाइड, डेडबॉडी देख पुलिस भी हैरान शिवपुरी में युवती ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया सामुहिक दुष्कर्म का आरोप, कार्रवाई की मांग |
दूसरी महिला से बना लिए संबंध
शादी के बाद 9 साल के अंतराल में हिना खान को सिर्फ एक बेटी हुई जबकि जाहिद चाहता था कि उसे बेटा पैदा हो. इसी को लेकर वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. इस बीच जाहिद खान ने आगरा की रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध बना लिए और उसके साथ रिलेशन में आ गया. पहली पत्नी हिना खान को एक दिन पति का मोबाइल देखने को मिला तब उसके अंदर ऐसी कई आपत्तिजनक तस्वीरें थीं. हिना खान ने पति जाहिद खान से पूछा तो उसने साफतौर पर कह दिया कि वह उसके साथ रहना नहीं चाहता. पति-पत्नी के बीच बढ़ता हुआ तनाव महिला थाने तक पहुंचा. इस मामले में डीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.