ETV Bharat / state

'देश में 30 साल बाद बनेंगे गृह युद्ध के हालात', बढ़ती आबादी पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान - Kailash Vijayvargiya on civil war - KAILASH VIJAYVARGIYA ON CIVIL WAR

इंदौर में सामाजिक समरसता सम्मेलन के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कई राज्यों में तेजी से बदल रही जनसंख्या डेमोग्राफी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने केरल में हिंदूओं को अल्पसंख्यक बताया.

KAILASH VIJAYVARGIYA ON CIVIL WAR
बढ़ती आबादी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 1:48 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 2:00 PM IST

इंदौर: देश के कई राज्यों में बढ़ती लोगों की आबादी के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. इंदौर में आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन के दौरान विजयवर्गीय ने कई राज्यों में जनसंख्या को लेकर बदलती डेमोग्राफी का जिक्र करते हुए कहा कि 'आगामी 30 साल बाद यदि इसी तरह से जनसंख्या अनुपात में बदलाव हुआ तो 30 साल बाद देश में गृह युद्ध शुरू हो सकता है.'

बढ़ती आबादी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय (ETV Bharat)

'देश में शुरू हो सकता है गृह युद्ध'

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''कुछ दिनों पहले मैं आर्मी के एक रिटायर ऑफिसर के साथ बैठा था. उस दौरान उस ऑफिसर ने कहा कि 30 साल बाद ऐसी स्थिति बनेगी कि एक वर्ग की बढ़ती जनसंख्या के कारण हम लोग यहां रह नहीं पाएंगे, इसलिए लोग कैसे मजबूत हों इस पर अभी से विचार करना जरूरी है.'' विजयवर्गीय ने इस दौरान केरल का जिक्र करते हुए कहा कि ''केरल में एक इलाका ऐसा है, जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो चुके हैं और वहां उनका रहना मुश्किल हो चुका है.''

ये भी पढ़ें:

'छोटे-छोटे सवाल मत किया करो मुझसे', लोकल समस्याओं के प्रश्न पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय इंस्पेक्टर बन इंदौरी स्टाइल में करेंगे ट्रैफिक के होश दुरुस्त, बना देंगे नंबर 1

'जातियों में बंट रहा है हिंदू धर्म'

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने आगे कहा कि ''हिंदू धर्म सदियों से समाज में अलग-अलग जातियों में बंटता रहा है. दीपावली किसका पर्व है हिंदुओं का, रक्षाबंधन किसका पर्व है हिंदुओं का, परशुराम किसके देवता हैं हिंदुओं के, महाराणा प्रताप किसके आराध्य हैं हिंदुओं के, लेकिन हिंदुओं में अलग-अलग समाज ने उन्हें अपना-अपना आराध्य मान लिया और अलग-अलग हो गए. यह स्थिति नहीं होनी चाहिए. इंदौर में सामाजिक समरसता सम्मेलन में हमने तय किया है कि सभी धर्म के पूजा पाठ और पद्धतियों का सम्मान किया जाए. इंदौर में गोगा देव महाराज के निशान भी एक जगह ही पूजे जाएंगे. इसके लिए भी सामाजिक तौर पर प्रयास होगा.''

इंदौर: देश के कई राज्यों में बढ़ती लोगों की आबादी के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. इंदौर में आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन के दौरान विजयवर्गीय ने कई राज्यों में जनसंख्या को लेकर बदलती डेमोग्राफी का जिक्र करते हुए कहा कि 'आगामी 30 साल बाद यदि इसी तरह से जनसंख्या अनुपात में बदलाव हुआ तो 30 साल बाद देश में गृह युद्ध शुरू हो सकता है.'

बढ़ती आबादी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय (ETV Bharat)

'देश में शुरू हो सकता है गृह युद्ध'

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''कुछ दिनों पहले मैं आर्मी के एक रिटायर ऑफिसर के साथ बैठा था. उस दौरान उस ऑफिसर ने कहा कि 30 साल बाद ऐसी स्थिति बनेगी कि एक वर्ग की बढ़ती जनसंख्या के कारण हम लोग यहां रह नहीं पाएंगे, इसलिए लोग कैसे मजबूत हों इस पर अभी से विचार करना जरूरी है.'' विजयवर्गीय ने इस दौरान केरल का जिक्र करते हुए कहा कि ''केरल में एक इलाका ऐसा है, जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो चुके हैं और वहां उनका रहना मुश्किल हो चुका है.''

ये भी पढ़ें:

'छोटे-छोटे सवाल मत किया करो मुझसे', लोकल समस्याओं के प्रश्न पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय इंस्पेक्टर बन इंदौरी स्टाइल में करेंगे ट्रैफिक के होश दुरुस्त, बना देंगे नंबर 1

'जातियों में बंट रहा है हिंदू धर्म'

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने आगे कहा कि ''हिंदू धर्म सदियों से समाज में अलग-अलग जातियों में बंटता रहा है. दीपावली किसका पर्व है हिंदुओं का, रक्षाबंधन किसका पर्व है हिंदुओं का, परशुराम किसके देवता हैं हिंदुओं के, महाराणा प्रताप किसके आराध्य हैं हिंदुओं के, लेकिन हिंदुओं में अलग-अलग समाज ने उन्हें अपना-अपना आराध्य मान लिया और अलग-अलग हो गए. यह स्थिति नहीं होनी चाहिए. इंदौर में सामाजिक समरसता सम्मेलन में हमने तय किया है कि सभी धर्म के पूजा पाठ और पद्धतियों का सम्मान किया जाए. इंदौर में गोगा देव महाराज के निशान भी एक जगह ही पूजे जाएंगे. इसके लिए भी सामाजिक तौर पर प्रयास होगा.''

Last Updated : Aug 19, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.