ETV Bharat / state

मार्केट में नाम लेकिन घर में मेरी हैसियत केवल 3 हजार की, कैलाश विजयवर्गीय का छलका दर्द - कैलाश विजयवर्गीय 3000 मिलते हैं

Kailash Vijayvargiya Video Viral: ''मेरी मार्केट में कितनी भी साख हो लेकिन आज भी बीवी से मुझे खर्चे के लिए 3 हजार रुपये मिलते हैं.'' यह कहना है मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का. एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने घर के राज खोले.

Kailash Vijayvargiya Video Viral
कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 11:06 AM IST

कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल

इंदौर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने विवादित बयानों और अलग-अलग तरह के बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अपनी हर बात को बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो बयान दिया उसे सुनकर हर कोई हंसे बिना नहीं रह सका. दरअसल फाइनेंस मिनिस्ट्री पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे आज भी पत्नी से 3 हजार रुपये मिलते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बीवी रखती है पैसों का हिसाब

कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ''मेरी साख बाजार में कितनी भी हो लेकिन आज भी मुझे घर से 3000 रुपये से ज्यादा नहीं मिलते हैं और यह रुपए मुझे मेरी पत्नी के द्वारा दिए जाते हैं. यदि यह जल्दी खत्म हो जाए तो हिसाब भी देना पड़ता है.'' बता दें कि विजयवर्गीय एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे और इसी दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में इस बात का जिक्र किया.

3 हजार से ज्यादा नहीं देती बीवी

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''फाइनेंस मिनिस्ट्री को लेकर किसी भी सरकार के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री सबसे महत्वपूर्ण होती है और फाइनेंस मिनिस्ट्री यदि महिला के पास में है तो वह काफी अच्छी रहती है.'' साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ''घरों में भी महिला के हाथ में ही फाइनेंस मिनिस्ट्री रहती है और फिर बात अपने घर की ओर ले जाते हुए कहते हैं कि मेरी साख आज बाजार में कितनी भी हो लेकिन घर में 3000 से ज्यादा की साख मेरी नहीं है आज भी मेरी पत्नी मुझे 3000 से ज्यादा नहीं देती है.

Also Read:

विजयवर्गीय का वीडियो वायरल

कैलाश विजयवर्गीय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसके कई अनुमान भी कई तरह के लगाए जा रहे हैं. बता दें कि भाजपा के नेता मध्य प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण मंत्री के पद पर स्थापित होने वाले थे. लेकिन जिस तरह से मध्य प्रदेश में अलग-अलग समीकरण बने उसके बाद कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय निकाय का कैबिनेट मंत्री बनाया गया. यही कारण है कि इस बयान को उन्ही सब बातों से जोड़कर देखा जा रहा है.

कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल

इंदौर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने विवादित बयानों और अलग-अलग तरह के बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अपनी हर बात को बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो बयान दिया उसे सुनकर हर कोई हंसे बिना नहीं रह सका. दरअसल फाइनेंस मिनिस्ट्री पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे आज भी पत्नी से 3 हजार रुपये मिलते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बीवी रखती है पैसों का हिसाब

कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ''मेरी साख बाजार में कितनी भी हो लेकिन आज भी मुझे घर से 3000 रुपये से ज्यादा नहीं मिलते हैं और यह रुपए मुझे मेरी पत्नी के द्वारा दिए जाते हैं. यदि यह जल्दी खत्म हो जाए तो हिसाब भी देना पड़ता है.'' बता दें कि विजयवर्गीय एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे और इसी दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में इस बात का जिक्र किया.

3 हजार से ज्यादा नहीं देती बीवी

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''फाइनेंस मिनिस्ट्री को लेकर किसी भी सरकार के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री सबसे महत्वपूर्ण होती है और फाइनेंस मिनिस्ट्री यदि महिला के पास में है तो वह काफी अच्छी रहती है.'' साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ''घरों में भी महिला के हाथ में ही फाइनेंस मिनिस्ट्री रहती है और फिर बात अपने घर की ओर ले जाते हुए कहते हैं कि मेरी साख आज बाजार में कितनी भी हो लेकिन घर में 3000 से ज्यादा की साख मेरी नहीं है आज भी मेरी पत्नी मुझे 3000 से ज्यादा नहीं देती है.

Also Read:

विजयवर्गीय का वीडियो वायरल

कैलाश विजयवर्गीय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसके कई अनुमान भी कई तरह के लगाए जा रहे हैं. बता दें कि भाजपा के नेता मध्य प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण मंत्री के पद पर स्थापित होने वाले थे. लेकिन जिस तरह से मध्य प्रदेश में अलग-अलग समीकरण बने उसके बाद कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय निकाय का कैबिनेट मंत्री बनाया गया. यही कारण है कि इस बयान को उन्ही सब बातों से जोड़कर देखा जा रहा है.

Last Updated : Jan 29, 2024, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.