इंदौर। रेलवे द्वारा अमृत भारत योजना के तहत देश के कई रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट किया जा रहा है. इंदौर का लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन भी उसमें से एक है, यहां रेलवे स्टेशन का आकार बढाने के साथ ही भव्य बिल्डिंग भी तैयार की जा रही है. स्टेशन के दोनों हिस्से यानी बाणगंगा और भागीरथपुरा की तरफ से इसे बनाया जा रहा है. फिल्हाल यहां स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण के लिए बाउंड्री वॉल बनाने के अलावा प्लेटफार्म के विस्तार का काम भी तेजी से किया जा रहा है .
लक्ष्मीनगर स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने का काम जोरों पर
रेल प्रशासन के मुताबिक लक्ष्मीनगर स्टेशन पर भव्य बिल्डिंग बनाने के साथ ही प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग हॉल, कवर शेड के अलावा स्टेशन परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने के साथ ही एस्केलेटर लगाने सहित आधुनिक सुविधाओं को लेकर काम किया जा रहा है. इन सभी कामों की लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है. गौरतलब है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विधानसभा चुनाव के दौरान लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया था.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर रेलवे स्टेशन देगा एयरपोर्ट को मात, 7 मंजिला नए टर्मिनल में होगी 26 लिफ्ट 17 एस्केलेटर अत्याधुनिक होगा इंदौर रेलवे स्टेशन, जानें अब यात्रियों को कैसी मिलेंगी सुविधाएं |
कई ट्रेनों का संचालन लक्ष्मी नगर स्टेशन से होगा
इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन के बाद लक्ष्मीबाई नगर सबसे बड़ा स्टेशन होगा. कई ट्रेनों का संचालन भविष्य में यहीं से किया जाएगा. इसके अलावा तेजी से विकसित होते इंदौर महानगर के कारण मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है. रिजर्वेशन और अन्य सुविधाओं को भी विस्तारित करने की संभावना यहां तलाशी जा रही थी. लिहाजा अब रेलवे स्टेशन के पास ही लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन विकसित होने से यात्रियों को रिजर्वेशन के साथ यात्रा करने की नई सुविधा मिल सकेगी. शहर के पश्चिम क्षेत्र के यात्री भी मुख्य स्टेशन के बजाय लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से यात्रा कर सकेंगे.