इंदौर. रंगों का पर्व होली (Holi 2024) जहां देश भर में सोमवार को मनाया जाएगा, वहीं इंदौर में शनिवार से ही इसकी शुरुआत हो गई. यूं तो इंदौर की गेर विश्व प्रसिद्ध है पर स्कूली व कॉलेज छात्र होलिका दहन से पहले ही होली के रंगों में रंगे नजर आए. इसी तरह शहर के एमकेएचएस गुजराती गर्ल्स कॉलेज में भी होली मिलन आयोजित किया गया जहां छात्राओं ने जमकर होली खेली.
होली को फाग उत्सव के रूप में मनाया
दरअसल, एमकेएचएस गुजराती गर्ल्स कॉलेज ने होली के पर्व को भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म के अनुसार फाग उत्सव के रूप में मनाया. इसके लिए आज बाकायदा ऑर्गेनिक रंग और गुलाल की व्यवस्था की गई. यहां सभी छात्राए सफेद रंग के ड्रेस कोड में नजर आईं और कॉलेज कैंपस में धूमधाम से फाग उत्सव मनाया.
Read more - शापित गांव जहां होली के नाम से ही पसर जाता है सन्नाटा, देवी के प्रकोप से यहां होलिका दहन करना पाप |
होली के पारंपरिक गीतों से बंधा साम
फाग उत्सव के साथ कैंपस में ढोल की थाप पर छात्राओं ने जमकर डांस किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गोविन्द सिंघल ने छात्राओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ' इन्हीं रंगों की तरह आपका जीवन भी खुशियों के रंगों से सरोबार रहे. सफलता का रंग हमेशा आप पर लगा रहे ऐसी कामना है.' कॉलेज की सभी टीचर्स ने भी फाग उत्सव का आनंद लिया व होली के पारंपरिक गीतों व नृत्य में शामिल हुए.'