ETV Bharat / state

गर्मी और हीट स्ट्रोक का 'काल' बनेंगे यह फल, धूप से लड़ने की ताकत देगा 'नारियल पानी' - health tips for summer - HEALTH TIPS FOR SUMMER

गर्मी का मौसम शुरु हो गया है. गर्मियों में शरीर जल्दी बीमार हो जाता है. कई लोग गर्मियों में सन स्ट्रोक के भी शिकार हो जातें तो कई लोगों को उल्टी और लूजमोशन की शिकायत हो जाती है. यदि आप गर्मियों में बीमार नहीं पड़ना चाहते हैं तो कुछ एहतियात बरतें और अपने खाने-पीने में बदलाव करें. इंदौर के डॉ प्रवीण जड़िया से जानते हैं गर्मियों में खुद को कैसे स्वस्थ रखें.

MP Weather Report
गर्मी में रखें सेहत का ख्याल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 1:01 PM IST

इंदौर के डॉ. प्रवीण जड़िया

इंदौर। होली के बाद मध्य प्रदेश में आखिरकार मौसम में भीषण गर्मी देखी जा रही है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी लगातार तेज धूप के चलते अब तापमान में भी वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3 तीनो में तापमान और बढ़ने की आशंका है. इंदौर जिले के मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रवीण जड़िया के अनुसार, गर्मी में स्वास्थ्य की देखभाल ज्यादा जरूरी है. इसके लिए लोगों को कई सावधानियां बरतने के साथ कुछ उपाय भी जरूरी हैं, जिनमें मुख्य रूप से कुछ उपाय निम्न है.

जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें बाहर

डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक, कड़ी धूप में बेवजह घर से नहीं निकले, यदि बहुत आवश्यक है कि जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलना चाहिए. यदि जरूरी काम हो तो धूप से बचाव के लिए सर पर कपड़ा, गमछा या सन्स क्रीम का उपयोग कर निकले. समय का ध्यान रखकर ही बाहर निकले. आप सीधे धूप के संपर्क में न रहें. इस तरह के प्रयोग से डी- हाइड्रेशन संबंधित बीमारी से बच सकते हैं. डॉक्टर प्रवीण जड़िया के मुताबिक पानी की मात्रा शरीर में भरपूर होना चाहिए और जब कड़ी धूप से घर आये तो तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए. पहले शरीर के पसीने को सुखाना चाहिए उसके बाद ही तरल पदार्थ ले.

Also Read:

मार्च में मई जैसी गर्मी, पश्चिमी मध्यप्रदेश में दो दिन बाद पारा 40 पार करेगा - Mp Weather Update

पारा चढ़ते ही देसी फ्रिज यानी मिट्टी के मटकों की डिमांड बढ़ी, क्या आप जानते हैं इसे बनाने की प्रक्रिया - Desi Fridges Matka Demand

'जिगर' है तो जहान है! लीवर को डैमेज नहीं होने देंगे यह सूपर हेल्दी फूड्स, बस इन कामों से करें परहेज

यह फल शरीर को रखेंगे कूल-कूल

डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि ''गर्मियों के सीजन में ऐसे फल जिन में पानी की मात्रा अधिक होती है जैसे तरबूज और खरबूजे इनका भरपूर सेवन करें ताकि आप स्वस्थ रह सके. इसके अलावा नारियल पानी भी खूब पीयें. क्योंकि गर्मी के चलते अब मौसम में बीमारियां के भी बढ़ाने के आसार अधिक होते हैं. इसके अलावा तेज धूप में रहने के बाद घर लौटने पर अचानक पानी न पिए. पानी पीने के लिए कम से कम पसीना सूखने का इंतजार करें, जिससे गर्मी के दौरान होने वाली बीमारी से बचा जा सकता है.''

इंदौर के डॉ. प्रवीण जड़िया

इंदौर। होली के बाद मध्य प्रदेश में आखिरकार मौसम में भीषण गर्मी देखी जा रही है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी लगातार तेज धूप के चलते अब तापमान में भी वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3 तीनो में तापमान और बढ़ने की आशंका है. इंदौर जिले के मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रवीण जड़िया के अनुसार, गर्मी में स्वास्थ्य की देखभाल ज्यादा जरूरी है. इसके लिए लोगों को कई सावधानियां बरतने के साथ कुछ उपाय भी जरूरी हैं, जिनमें मुख्य रूप से कुछ उपाय निम्न है.

जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें बाहर

डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक, कड़ी धूप में बेवजह घर से नहीं निकले, यदि बहुत आवश्यक है कि जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलना चाहिए. यदि जरूरी काम हो तो धूप से बचाव के लिए सर पर कपड़ा, गमछा या सन्स क्रीम का उपयोग कर निकले. समय का ध्यान रखकर ही बाहर निकले. आप सीधे धूप के संपर्क में न रहें. इस तरह के प्रयोग से डी- हाइड्रेशन संबंधित बीमारी से बच सकते हैं. डॉक्टर प्रवीण जड़िया के मुताबिक पानी की मात्रा शरीर में भरपूर होना चाहिए और जब कड़ी धूप से घर आये तो तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए. पहले शरीर के पसीने को सुखाना चाहिए उसके बाद ही तरल पदार्थ ले.

Also Read:

मार्च में मई जैसी गर्मी, पश्चिमी मध्यप्रदेश में दो दिन बाद पारा 40 पार करेगा - Mp Weather Update

पारा चढ़ते ही देसी फ्रिज यानी मिट्टी के मटकों की डिमांड बढ़ी, क्या आप जानते हैं इसे बनाने की प्रक्रिया - Desi Fridges Matka Demand

'जिगर' है तो जहान है! लीवर को डैमेज नहीं होने देंगे यह सूपर हेल्दी फूड्स, बस इन कामों से करें परहेज

यह फल शरीर को रखेंगे कूल-कूल

डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि ''गर्मियों के सीजन में ऐसे फल जिन में पानी की मात्रा अधिक होती है जैसे तरबूज और खरबूजे इनका भरपूर सेवन करें ताकि आप स्वस्थ रह सके. इसके अलावा नारियल पानी भी खूब पीयें. क्योंकि गर्मी के चलते अब मौसम में बीमारियां के भी बढ़ाने के आसार अधिक होते हैं. इसके अलावा तेज धूप में रहने के बाद घर लौटने पर अचानक पानी न पिए. पानी पीने के लिए कम से कम पसीना सूखने का इंतजार करें, जिससे गर्मी के दौरान होने वाली बीमारी से बचा जा सकता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.