इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती से दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि युवक ने उससे शादी का वादा करके संबंध बनाए. युवक ने अपनी असलियत उससे छुपाई. जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह पलट गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रपोज करके दिया शादी का भरोसा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका किसी काम से महू आना जाना लगा रहता था. वह जिस बस से जाती थी, उसके बस ड्राइवर से उसकी जान-पहचान हो गई. ड्राइवर ने अपना नाम सोनू बताया. जान पहचान बढ़ने के बाद दोनों के बीच नंबर शेयर किए गए और व्हाट्सअप पर चैटिंग होने लगी. सोनू ने इसे प्रपोज कर शादी का आश्वासन दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान सोनू ने पीड़िता के कुछ फोटो वीडियो भी बना लिए.
नशीला पदार्थ पिलाकर किया गलत काम
पीड़िता ने बताया कि सोनू उसे अपने दोस्त के कमरे में लेकर जाता था और कोल्ड्रिंक में नशीले पदार्थ मिलाकर पिला देता था. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था. जब पीड़िता को पता चला कि जिस सोनू ने उससे शादी का आश्वासन दिया है, वह फर्जी व्यक्ति है तो उसने किनारा करना शुरू कर दिया. इसके बाद युवक ने पीड़िता को धमकी देने लगा कि बदनाम कर दूंगा. फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
थार से ई-रिक्शा चालक को मारी टक्कर
इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग ने थार वाहन से एक ई-रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. ई-रिक्शा चालक काफी दूर तक घसीटते चला हुए चला गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई. वहीं, मौके पर मौजूद कुछ दुकान संचालकों ने नाबालिग को रोक लिया और ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए.