ETV Bharat / state

चल समारोह में मासूम बालक ने लाठी से दिखाया ऐसा करतब कि दंग रह गए लोग - Indore Ganesh Visarjan - INDORE GANESH VISARJAN

इंदौर में गणेश विसर्जन चल समारोह में एक मासूम ने लाठी से ऐसा करतब दिखाया कि देखने वाले दंग रह गए. करीब 15 मिनट तक ये बालक लाठी से करतब दिखाता रहा और लोग तालियां बजाते रहे.

Indore Ganesh Visarjan
अखाड़ों के खिलाड़ियों ने दिखाए करतब (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 2:24 PM IST

इंदौर। इंदौर में गणेश विसर्जन चल समारोह मंगलवार देर तक चलता रहा. चल समारोह में परंपरागत झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. इसके साथ ही चल समारोह में शामिल हुए अखाड़ों के खिलाड़ियों ने जमकर करतब दिखाए. इसी दौरान 8 साल के बालक के करतब की काफी चर्चा है. इस बच्चे द्वारा लाठी से दिखाए गए करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बालक ने चलाई ऐसी लाठी कि लोग तालियां बजाते रहे (ETV BHARAT)

अखाड़ों के खिलाड़ियों ने दिखाए करतब

गणेश विसर्जन चल समारोह को लेकर परंपरागत झांकियां को देखने के लिए आसपास के कई लोग पहुंचते हैं. वहीं झांकियां के आगे चलने वाले अखाड़े में बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक शामिल होते हैं. अखाड़े के खिलाड़ी एक से बढ़कर एक करतब दिखाते हैं. इन्हें देखने के लिए भी लोग बड़ी संख्या में उमड़ते हैं. इसी कड़ी में एक 8 साल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह काफी तेजी से लाठी घुमाते नजर आ रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अनंत चतुर्दशी चल समारोह पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, 2500 से अधिक जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

देपालपुर में 60 साल की बल्लम महिला, ताकत और फूर्ति से घुमा के ऐसे भांजी लठ्ठ कि दबंग फेल

परंपरागत झांकियां देखने उमड़े शहरवासी

अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान परंपरागत झांकियां का कारवां सड़कों पर निकला. एक के बाद एक कई कपड़ा मिलों के मजदूरों के द्वारा बनाई हुई झांकियां सड़कों पर उतरी. झांकियां के आगे कई अखाड़ों के खिलाड़ी करतब दिखाते हुए चले. बता दें कि इंदौर का चल समारोह पूरे प्रदेश में मशहूर है. इंदौर में 10 दिन तक चले गणेश उत्सव के बाद लगा जैसे मानो पूरा शहर ही चल समारोह में उमड़ पड़ा हो.

इंदौर। इंदौर में गणेश विसर्जन चल समारोह मंगलवार देर तक चलता रहा. चल समारोह में परंपरागत झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. इसके साथ ही चल समारोह में शामिल हुए अखाड़ों के खिलाड़ियों ने जमकर करतब दिखाए. इसी दौरान 8 साल के बालक के करतब की काफी चर्चा है. इस बच्चे द्वारा लाठी से दिखाए गए करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बालक ने चलाई ऐसी लाठी कि लोग तालियां बजाते रहे (ETV BHARAT)

अखाड़ों के खिलाड़ियों ने दिखाए करतब

गणेश विसर्जन चल समारोह को लेकर परंपरागत झांकियां को देखने के लिए आसपास के कई लोग पहुंचते हैं. वहीं झांकियां के आगे चलने वाले अखाड़े में बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक शामिल होते हैं. अखाड़े के खिलाड़ी एक से बढ़कर एक करतब दिखाते हैं. इन्हें देखने के लिए भी लोग बड़ी संख्या में उमड़ते हैं. इसी कड़ी में एक 8 साल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह काफी तेजी से लाठी घुमाते नजर आ रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अनंत चतुर्दशी चल समारोह पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, 2500 से अधिक जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

देपालपुर में 60 साल की बल्लम महिला, ताकत और फूर्ति से घुमा के ऐसे भांजी लठ्ठ कि दबंग फेल

परंपरागत झांकियां देखने उमड़े शहरवासी

अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान परंपरागत झांकियां का कारवां सड़कों पर निकला. एक के बाद एक कई कपड़ा मिलों के मजदूरों के द्वारा बनाई हुई झांकियां सड़कों पर उतरी. झांकियां के आगे कई अखाड़ों के खिलाड़ी करतब दिखाते हुए चले. बता दें कि इंदौर का चल समारोह पूरे प्रदेश में मशहूर है. इंदौर में 10 दिन तक चले गणेश उत्सव के बाद लगा जैसे मानो पूरा शहर ही चल समारोह में उमड़ पड़ा हो.

Last Updated : Sep 18, 2024, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.