इंदौर। इंदौर में गणेश विसर्जन चल समारोह मंगलवार देर तक चलता रहा. चल समारोह में परंपरागत झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. इसके साथ ही चल समारोह में शामिल हुए अखाड़ों के खिलाड़ियों ने जमकर करतब दिखाए. इसी दौरान 8 साल के बालक के करतब की काफी चर्चा है. इस बच्चे द्वारा लाठी से दिखाए गए करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अखाड़ों के खिलाड़ियों ने दिखाए करतब
गणेश विसर्जन चल समारोह को लेकर परंपरागत झांकियां को देखने के लिए आसपास के कई लोग पहुंचते हैं. वहीं झांकियां के आगे चलने वाले अखाड़े में बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक शामिल होते हैं. अखाड़े के खिलाड़ी एक से बढ़कर एक करतब दिखाते हैं. इन्हें देखने के लिए भी लोग बड़ी संख्या में उमड़ते हैं. इसी कड़ी में एक 8 साल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह काफी तेजी से लाठी घुमाते नजर आ रहा है.
परंपरागत झांकियां देखने उमड़े शहरवासी
अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान परंपरागत झांकियां का कारवां सड़कों पर निकला. एक के बाद एक कई कपड़ा मिलों के मजदूरों के द्वारा बनाई हुई झांकियां सड़कों पर उतरी. झांकियां के आगे कई अखाड़ों के खिलाड़ी करतब दिखाते हुए चले. बता दें कि इंदौर का चल समारोह पूरे प्रदेश में मशहूर है. इंदौर में 10 दिन तक चले गणेश उत्सव के बाद लगा जैसे मानो पूरा शहर ही चल समारोह में उमड़ पड़ा हो.