इंदौर। शहर के बाणगंगा क्षेत्र में इंक बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. इधर फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है.
इंक बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग
आग लगने की घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के पोलो ग्राउंड क्षेत्र की है. यहां एक इंक बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. इसके बाद जैसे ही मामले की जानकारी दमकल विभाग की टीम को लगी दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. जिस समय फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई उस समय फैक्ट्री में अलग-अलग तरह का केमिकल इंक बनाने को लेकर रखा हुआ था. जिसके कारण फैक्ट्री में जमकर विस्फोट भी हुए.इस दौरान किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन इंक बनाने का विभिन्न तरह का सामान और काफी तादाद में इंक रखी हुई थी जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई. फैक्ट्री संचालक को तकरीबन लाखों रुपये का नुकसान इस घटना में हुआ है.
ये भी पढ़ें: कटनी में इलेक्ट्रिक लोको शेड के भंगार में भीषण आग, कई घंटों के बाद भी नहीं बुझाई जा सकी आग उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, 14 पुजारी घायल |
दीवार तोड़ने के लिए बुलाई जेसीबी
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशकक्त करनी पड़ी. दमकल विभाग ने पहले जेसीबी के माध्यम से एक दीवार को तोड़ा और फिर फैक्ट्री के अंदर प्रवेश किया और उसके बाद तकरीबन 2 से 3 घंटे के संघर्ष करने के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.