इंदौर। शहर में गर्मी की शुरुआत होने से पहले ही आग की घटनाएं सामने आने लगी हैं. इसी कड़ी में इंदौर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के अनूप टॉकीज के सामने सतगुरू कलेक्शन में अचानक आग लग गई. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पाया. आग लगने से दुकान जलकर खाक हो गई. दमकल विभाग की फुर्ती से आग आसपास फैलने से बच गई. दुकानदारों ने एकजुट होकर दमकल कर्मियों की मदद की. दमकल कर्मी भी ये जांच करते रहे कि आग कहां से और कैसे लगी.
देर रात अचानक भड़की आग, राहगीरों ने किया सूचित
शहर में अनूप टॉकीज के सामने सद्गुरु कलेक्शन की दुकान में रविवार देर रात अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी. दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. इस दौरान आसपास के लोग भी जमा हो गए. सभी ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की. अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान के बाहर रखे कचरे में किसी ने आग लगाई होगी. इसी से दुकान तक आग पहुंच गई.
ALSO READ: मेले में लगी भीषण आग, धू-धूकर जल उठे प्लास्टिक के पाइप, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा रायसेन में देखते ही देखते आग का गोला बना LPG टैंकर, चपेट में आई दो-तीन झोपड़ियां |
आग लगने का कारण साफ नहीं, जांच जारी
इस हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. दमकल कर्मियों ने एक टैंकर पानी आग बुझाने में लगाया. आसपास के दुकानदारों का कहना है कि दमकल विभाग की सक्रियता से आग फैलने से बच गई. वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी आग लगने का कारण साफ नहीं है. इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, ऐसी भी चर्चा है कि हो सकता है आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो.