ETV Bharat / state

इंदौर के एक मकान में आग लगने से महिला की मौत, युवक गंभीर रूप से झुलसा

Indore fire incident : इंदौर शहर के परदेशीपुरा क्षेत्र में एक बिल्डिग में सोमवार को आग लग गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से झुलस गया.

indore fire incident building burnt woman dies
इंदौर में एक मकान में आग लगने से महिला की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 2:41 PM IST

इंदौर में एक मकान में आग लगने से महिला की मौत

इंदौर। परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के क्लर्क कॉलोनी में मांगीलाल बद्रीलाल ब्रदर की बिल्डिंग में आग लग गई. देखते ही देखते बिल्डिंग खाक हो गई. सूचना मिलते ही एसीपी विनोद दीक्षित और पार्षद राजू भदौरिया मौके पर पहुंचे. हादसे में बिल्डिंग के अंदर इस दौरान एक महिला और मयंक नामक व्यक्ति मौजूद थे. आगजनी के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने तत्काल निकाला और दोनों को अस्पताल भेजा. लेकिन दुखद ये है कि महिला की मौत हो गई.

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट संभव

आग से झुलसे मयंक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. दमकल विभाग और क्षेत्रीय रहवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल वाहनों ने पानी के 10 टैंकरों का इस्तेमाल किया. यह बिल्डिंग रहवासी इलााके में है. इसलिए इस बात का खतरा था कि आग आसपास के मकानों को चपेट में ले सकती है. लेकिन दमकल विभाग की टीम के साथ ही रहवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में थी महिला व युवक

पुलिस के अनुसार आगजनी के इस हादसे में जिस महिला की मौत हुई वह पैरालाइसिस से ग्रसित थी. महिला व युवक हादसे के दौरान बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में थे. बिल्डिंग के नीचे किराने की दुकान इसी परिवार द्वारा संचालित की जाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी साफतौर पर आग लगने का ठोस कारण सामने नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही ये साफ हो सकेगा कि आग कैसे लगी.

इंदौर में एक मकान में आग लगने से महिला की मौत

इंदौर। परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के क्लर्क कॉलोनी में मांगीलाल बद्रीलाल ब्रदर की बिल्डिंग में आग लग गई. देखते ही देखते बिल्डिंग खाक हो गई. सूचना मिलते ही एसीपी विनोद दीक्षित और पार्षद राजू भदौरिया मौके पर पहुंचे. हादसे में बिल्डिंग के अंदर इस दौरान एक महिला और मयंक नामक व्यक्ति मौजूद थे. आगजनी के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने तत्काल निकाला और दोनों को अस्पताल भेजा. लेकिन दुखद ये है कि महिला की मौत हो गई.

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट संभव

आग से झुलसे मयंक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. दमकल विभाग और क्षेत्रीय रहवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल वाहनों ने पानी के 10 टैंकरों का इस्तेमाल किया. यह बिल्डिंग रहवासी इलााके में है. इसलिए इस बात का खतरा था कि आग आसपास के मकानों को चपेट में ले सकती है. लेकिन दमकल विभाग की टीम के साथ ही रहवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में थी महिला व युवक

पुलिस के अनुसार आगजनी के इस हादसे में जिस महिला की मौत हुई वह पैरालाइसिस से ग्रसित थी. महिला व युवक हादसे के दौरान बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में थे. बिल्डिंग के नीचे किराने की दुकान इसी परिवार द्वारा संचालित की जाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी साफतौर पर आग लगने का ठोस कारण सामने नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही ये साफ हो सकेगा कि आग कैसे लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.