इंदौर। आजकल हार्ट अटैक के चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला इंदौर में फिर हुआ. इंदौर की जिला अदालत में नोटरी का काम करने वाले रमेश उपाध्याय काम खत्म करने के बाद अपने घर की ओर जा रहे थे. जब वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर राजकुमार ब्रिज पर पहुंचे तो अचानक उन्हें चलती गाड़ी पर ही हार्ट अटैक पड़ा. वह अपनी गाड़ी को साइड में खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन हार्ट अटैक आने के कारण वह सड़क पर ही गिर गए.
अस्पताल पहुंचते ही मौत
इसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालक उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं. पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. मृतक का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है. बता दें इंदौर में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर चल रही है. जिसके कारण अटैक से मौत के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. डॉक्टरों की सलाह है कि बुजुर्ग लोग अपनी सेहत का ख्य़ाल रखें.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कोचिंग क्लास में छात्र की मौत
बता दें कि 2 दिन पहले ही एक कोचिंग क्लास में पढ़ने वाले छात्र को भी अटैक आने के कारण मौत का मामला सामने आया था. इससे पहले इंदौर में पेंटिंग का काम करने वाला भी दिन में सबके सामने देखते-देखते हार्ट अटैक का शिकार हो गया. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के मौसम में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. शरीर के तापमान को संतुलित रखने के लिए लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है.