इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक वृद्ध ने अपनी पत्नी और बच्चों से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल वृद्ध की हालत स्थिर बनी हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में इस बात की जानकारी पुलिस को मिली है कि पत्नी और बच्चों ने बेलन से वृद्ध की पिटाई की थी. इसी बात से वह आहत था और इसी के चलते उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पत्नी, बेटी-बेटी ने की थी वृद्ध की पिटाई
पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. एरोड्रम थाना क्षेत्र के गंगा कॉलोनी में रहने वाले जसपाल भाटिया ने कालानी नगर चौराहे पर आकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने जसपाल को देख लिया तो तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. पूरे मामले की सूचना एरोड्रम पुलिस को दी गई. एरोड्रम पुलिस मौके पर पहुंची और जसपाल के बयान लिए. उसने बताया कि ''वह पिछले कुछ दिनों से अपने परिजनों से काफी परेशान है और पत्नी लक्ष्मी, बेटा नरेश और बेटी मानसी ने पिछले दिनों विवाद के दौरान बेलन से उसकी पिटाई की थी, इसी बात से वह काफी प्रताड़ित और अपमान महसूस कर रहे था.''
पुलिस ने परिवार के खिलाफ किया केस
जसपाल की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी, बेटा और बेटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक ''पूरे ही मामले में जसपाल भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटा-बेटी के खिलाफ दर्ज किया है. उनकी फिलहाल हालत स्थिर बनी हुई है. जल्द स्वस्थ होने के बाद किन कारणों के चलते उनकी पिटाई की थी और उन्होंने सुसाइड की कोशिश क्यों की थी इसके बारे में पूछताछ की जाएगी.''