इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर में सीधी जिले की रहने वाली छात्रा किराये से रहती है. वह मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. उससे मिलने के लिए क्सालमेट उसके कमरे में पहुंचा. इस बीच नशे में धुत मकान मालिक व उसका बेटा पहुंचा और छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगे. इस दौरान बाप-बेटे ने मोबाइल से दोनों की तस्वीरें ले लीं. इसके बाद बाप-बेटे ने छात्रा व उसके क्लासमेट के जबरन कपड़े उतरवाए और बेरहमी से मारपीट की. धमकी देकर फिल्मी गानों पर दोनों से डांस भी करवाया.
बाप-बेटे के कब्जे से छूटे दोनों पीड़ित पुलिस थाने पहुंचे
बाप-बेटे के कब्जे से छूटकर मेडिकल की छात्रा व उसके क्लासेमेट ने पुलिस थाने जाकर शिकायत की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. मकान मालिक और उसके बेटे पर पास्को एक्ट, छेड़छाड़, मारपीट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दोनों पीड़ितों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मकान मालिक व उसके बेटे ने शराब पी रखी थी. छात्रा अपने क्लासमेट के साथ कमरे में थी कि इसी दौरान मकान मालिक वहां पर पहुंचा और गाली देने लगा.
छात्रा व उसके क्लासमेट से मारपीट भी की
बाप-बेटे ने दोनों को कमरे में बंधक बना लिया. दोनों की साथ की तस्वीरें मोबाइल से ली और छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद छात्रा व उसके क्लासमेट से कपड़े उतारने को कहा. जब दोनों ने कपड़े नहीं उतारे तो बाप-बेटे ने बेरहमी से मारपीट की. कपड़े उतरवाने के बाद छात्रा व उसके क्लासमेट से फिल्मी गानों पर डांस कराया गया. इस दौरान बाप-बेटे ने दोनों का वीडियो भी बना लिया. इस मामले में परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.