ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस ने पीछा करके एंबुलेंस को रोका तो अंदर का सीन देखकर रह गई दंग - Indore Drug Smuggling

इंदौर में फिल्मों की तर्ज पर मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है. ऐसे ही फिल्म पुष्पा की तर्ज पर एंबुलेंस में गांजे की बोरियां भर ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

INDORE DRUG SMUGGLING
इंदौर में एंबुलेंस से गांजे की बोरियां जब्त (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 4:23 PM IST

इंदौर। इंदौर की सिमरोल थाना पुलिस ने एंबुलेंस में मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस के माध्यम से बड़ी मात्रा में गांजा इंदौर में लाया जा रहा है. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक एंबुलेंस एपी 37 टीई 4301 को रोका और उसकी छानबीन की तो उसमें बोरियां मिली. बोरियों को खोलकर देखा तो उसमें गांजा पाया गया. पुलिस ने करीब 138 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पकड़े गए दोनों आरोपी उड़ीसा के रहने वाले

आंध्र प्रदेश से पासिंग एंबुलेंस के साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों पी किरण और डब्लू उर्फ बलराम को पकड़ा है. आरोपी मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे उड़ीसा से किसके कहने पर गांजा इंदौर लेकर आ रहे थे. यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ये गांजा इंदौर में किसको सप्लाई करने वाले थे. पुलिस को उम्मीद है कि इंदौर में इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

इंदौर एसपी ग्रामीण हितिका वास्केल (ETV BHARAT)
INDORE DRUG SMUGGLING
गांजा तस्करी में पकड़ाए दोनों आरोपी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

छतरपुर में खेत ने उगला लाखों का गांजा, पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

ट्रक ने उगला डेढ़ करोड़ से अधिक का गांजा, तस्करों की टेक्निक देख रह जाएंगे दंग

इस मामले में कुछ और गिरफ्तारी संभव है

पुलिस को आरोपियों ने बताया कि आमतौर पर एंबुलेंस की चेकिंग नहीं की जाती है. इसी का फायदा उठाकर वे दोनों इस तरह से गांजा सप्लाई करने के लिए एंबुलेंस का सहारा लेते हैं. इस मामले में एसपी ग्रामीण हितिका वास्केल ने बताया "आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. कुछ और आरोपियों की गिरफ्तार हो सकती है."

इंदौर। इंदौर की सिमरोल थाना पुलिस ने एंबुलेंस में मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस के माध्यम से बड़ी मात्रा में गांजा इंदौर में लाया जा रहा है. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक एंबुलेंस एपी 37 टीई 4301 को रोका और उसकी छानबीन की तो उसमें बोरियां मिली. बोरियों को खोलकर देखा तो उसमें गांजा पाया गया. पुलिस ने करीब 138 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पकड़े गए दोनों आरोपी उड़ीसा के रहने वाले

आंध्र प्रदेश से पासिंग एंबुलेंस के साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों पी किरण और डब्लू उर्फ बलराम को पकड़ा है. आरोपी मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे उड़ीसा से किसके कहने पर गांजा इंदौर लेकर आ रहे थे. यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ये गांजा इंदौर में किसको सप्लाई करने वाले थे. पुलिस को उम्मीद है कि इंदौर में इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

इंदौर एसपी ग्रामीण हितिका वास्केल (ETV BHARAT)
INDORE DRUG SMUGGLING
गांजा तस्करी में पकड़ाए दोनों आरोपी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

छतरपुर में खेत ने उगला लाखों का गांजा, पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

ट्रक ने उगला डेढ़ करोड़ से अधिक का गांजा, तस्करों की टेक्निक देख रह जाएंगे दंग

इस मामले में कुछ और गिरफ्तारी संभव है

पुलिस को आरोपियों ने बताया कि आमतौर पर एंबुलेंस की चेकिंग नहीं की जाती है. इसी का फायदा उठाकर वे दोनों इस तरह से गांजा सप्लाई करने के लिए एंबुलेंस का सहारा लेते हैं. इस मामले में एसपी ग्रामीण हितिका वास्केल ने बताया "आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. कुछ और आरोपियों की गिरफ्तार हो सकती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.