ETV Bharat / state

इंदौर में कोकीन ड्रग्स की सप्लाई करने वाले धरे गये, एक करोड़ से अधिक का माल जब्त - indore drug menace

Indore Cocaine and Opium Seized: इंदौर क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अफीम और कोकीन जब्त की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1करोड़ 20 लाख रुपये है.

Indore Cocaine and Opium Seized
इंदौर में कोकीन ड्रग्स की सप्लाई करने वाले धरे गये
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 5:30 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर शहर में अफीम और कोकीन की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए की ब्राउन शुगर और कोकीन भी जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है.

इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले

इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी करवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखो रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है. क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय रूप से सूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि तुकोगंज थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति कोकीन और अफीम की तस्करी लगातार कर रहे हैं. इस पर क्राइम ब्रांच व थाना तुकोगंज की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर के बताये स्थान पर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया

करीब 1करोड़ 20 लाख रुपये की कोकीन और अफीम बरामद

पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम ओंकार शेलके और कुणाल बताया है. आरोपियों की तलाशी के दौरान कोकीन 95 ग्राम और अफीम 1.5 किलो बरामद हुई है. दोनों मदक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1करोड़ 20 लाख रुपये हैं. इसके अलावा अरोपियों के पास से एक बिना नंबर की बुलेट मोटर साइकिल भी मिली है जिसकी कीमत करीब 2 लाख हैं.

ये भी पढ़ें:

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि- "पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं और पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है."

इंदौर। इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर शहर में अफीम और कोकीन की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए की ब्राउन शुगर और कोकीन भी जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है.

इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले

इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी करवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखो रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है. क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय रूप से सूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि तुकोगंज थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति कोकीन और अफीम की तस्करी लगातार कर रहे हैं. इस पर क्राइम ब्रांच व थाना तुकोगंज की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर के बताये स्थान पर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया

करीब 1करोड़ 20 लाख रुपये की कोकीन और अफीम बरामद

पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम ओंकार शेलके और कुणाल बताया है. आरोपियों की तलाशी के दौरान कोकीन 95 ग्राम और अफीम 1.5 किलो बरामद हुई है. दोनों मदक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1करोड़ 20 लाख रुपये हैं. इसके अलावा अरोपियों के पास से एक बिना नंबर की बुलेट मोटर साइकिल भी मिली है जिसकी कीमत करीब 2 लाख हैं.

ये भी पढ़ें:

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि- "पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं और पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.