इंदौर। शहर के वार्ड क्रमांक 16 और आसपास के वार्डों की कई कॉलोनीयों को नगर निगम ने सौगात दी है. वार्ड क्रमांक 16 में सुपर कॉरिडोर के छोटा बांगडदा के एमआर 5 से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक ड्रेनेज लाइन डाली जाएगी. इसकी लागत 19 करोड रुपए के आसपास आंकी जा रही है. एमआर 5 में नया ड्रेनेज सिस्टम डाले जाने से करीब 75 कॉलोनियों को राहत मिलेगी. बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी.
हल्की बारिश में ही हो जाता है जलभराव
बता दें कि अभी थोड़ी सी बारिश में इन क्षेत्रों में डूब की स्थिति निर्मित हो जाती है. रहवासी पिछले काफी सालों से इसको लेकर विभिन्न जगहों पर शिकायतें कर रहे हैं. इसी कड़ी में क्षेत्रीय पार्षद सोनाली धारकर ने पिछले दिनों मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व विधायक मनोज पटेल और महापौर को मामले की जानकारी दी. इसके बाद वार्ड क्रमांक 16 के रहवासियों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को समस्या बताई थी. उन्होंने महापौर को इस पूरे मामले को लेकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
ड्रेनेज के काम पर खर्च होंगे 19 करोड़ रुपये
मंत्री के आदेश के बाद 19 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई ड्रेनेज सिस्टम को लेकर महापौर ने कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास कर दिया. अब जल्द ही रहवासियों को जलभराव से राहत मिलेगी. पार्षद सोनाली धारकर ने बताया "इस ड्रेनेज की मांग के लिए रहवासी लगातार मिल रहे थे. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी समस्या बताई गई थी."