इंदौर: मध्य प्रदेश का मुंबई कहे जाने वाले इंदौर को एक नई सौगात मिली है. शहर में डबल डेकर बस का सोमवार को ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया. कैलाश विजयवर्गीय ने बस की पूजा कर उसको रवाना किया. इस नई डबल डेकर बस का ट्रायल रन शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर किया गया, जिसमें यातायात व्यवस्था और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. फिलहाल इसे अभी एक माह के ट्रायल पर चलाया जा रहा है. सफल होने पर 4 और इसी प्रकार की बसे मंगाई जायेंगी.
ऐसी है डबल डेकर बस
मुंबई से स्विच मोबिलिटी के माध्यम से शहर पहुंची यह डबल डेकर बस पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. इसके संचालन से शहर के पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बस 9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची है. बस में एक साथ 65 यात्री बैठ सकते हैं, जिसमें 36 ऊपर और नीचे 29 यात्री बैठ पाएंगे. बस की कीमत करीब 2 करोड़ रूपए है. शुरुआत में डबल डेकर बस से शहर के टूरिस्ट प्लेस की यात्रा कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: इंदौर पहुंचीं करोड़ों कीमत वाली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी मध्य प्रदेश का ये शहर बनने जा रहा फ्लाईओवर सिटी, अब सरपट दौड़ते नजर आएंगे वाहन |
महिलाओं के लिए शुरू की जाएगी पिंक बस
फिलहाल यह बस अभी यात्रियों के लिए नहीं होगी. एक बार ट्रायल रन पूरा होने के बाद बस यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी. महिलाओं के लिए एक बस अलग से चलाई जाएगी, जिसका नाम पिंक बस होगा. एआईसीटीएसएल के मुताबिक प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के के तहत शुरुआत में 1 बस इंदौर आई है. आगे ऐसी 10 और बस आऐंगी. 30 दिनों के ट्रायल के बाद बस को आम लोगों के लिए लिए शुरू कर दिया जाएगा. अब तक बस का किराया तय नहीं हुआ है. एआईसीटीएसएल की ओर से जल्द ही रूट की जानकारी भी दी जाएगी.
मुस्कुराइए...आप इंदौर में हैं !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 20, 2024
इंदौर मेरे अपनों का शहर है, मेरे सपनों का शहर है। मुझे संतोष है कि यह शहर अपनी क्षमताओं एवं नवाचारों से आज पूरे विश्व में रोशन हो रहा है।
इसी क्रम में आज इंदौर को डबल डेकर बस के रूप में एक और सौगात देने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में पूजा… pic.twitter.com/OT5oB3356R