इंदौर, भाषा-पीटीआई। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की हिंसाग्रस्त मणिपुर की स्थिति पर की गई टिप्पणियों का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''मोहन भागवत को पीएम मोदी को मणिपुर के बारे में "ज्ञान" देना चाहिए. क्योंकि प्रधानमंत्री ने जातीय हिंसा की शुरुआत के बाद से भाजपा शासित पूर्वोत्तर राज्य का दौरा नहीं किया है.''
पीएम मोदी को ज्ञान दें भागवत
PM मोदी के अपने मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेने के एक दिन बाद सोमवार को नागपुर में एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा था कि ''मणिपुर पिछले एक साल से शांति की तलाश कर रहा है और संघर्षग्रस्त राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता से विचार किया जाना चाहिए.'' उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, "मैं भागवत से अनुरोध करूंगा कि वे यह ज्ञान प्रधानमंत्री मोदी को भी दें. क्योंकि वह अभी तक मणिपुर नहीं गए हैं.''
भ्रष्ट लोग मोदी के परिवार का हिस्सा
PM मोदी ने समर्थकों से सोशल मीडिया प्रोफाइल 'X' पर अपने नामों से "मोदी का परिवार" उपसर्ग हटाने के लिए कहा है. इसको लेकर जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मोदी का परिवार पहले ही बन चुका है. सभी भ्रष्ट लोग मोदी के परिवार का हिस्सा बन चुके हैं, इसलिए उन्होंने (मोदी समर्थकों ने) शर्म के कारण अपने नाम से 'मोदी का परिवार' शब्द हटा दिया होगा. संघ परिवार ने भी इस संबंध में आदेश दिया होगा.'' विपक्षी दल द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की संभावना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, "इस सरकार को शपथ लिए हुए अभी एक दिन ही हुआ है, देखते हैं आगे क्या होता है.''
Also Read: |
नए मंत्रिपरिषद में एक भी मुस्लिम को क्यों नहीं दी जगह
मध्य प्रदेश के राजगढ़ से लोकसभा चुनाव हारने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''पूरा देश जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के "मूड" को जानता है, जो एनडीए में भाजपा का प्रमुख सहयोगी है.'' नए मंत्रिपरिषद में किसी मुस्लिम समुदाय के नेता को जगह नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि ''ऐसा निर्णय सरकार की "बुद्धि" पर निर्भर करता है. देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के भारतीय जनता पार्टी के चुनाव पूर्व वादे पर कांग्रेस नेता ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, "देखते हैं आगे क्या होता है.''