इंदौर। शहर के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में ठेके लेने के बाद लेट लतीफी करने वाले ठेकेदारों के लिए अब टाइमर लगाकर निर्माण कार्य पूरा करना एक सफल प्रयोग साबित हुआ है. इंदौर में इसी प्रयोग के साथ शहर की तीन आदर्श सड़कों का निर्माण कार्य 100 दिन में पूरा किया जाएगा. जिसकी शुरुआत से ही मौके पर टाइमर लगेगा. जो प्रतिदिन सड़क के निर्माण की प्रगति के हिसाब से दिन और समय सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करेगा.
टाइमर लगाकर होगा सौंन्दर्यीकरण
इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया 'शहर में रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक, मधुमिलन चौराहा से शिवाजी वाटिका चौराहा तक व अग्रसेन चौराहा नवलखा से तीन इमली चौराहा तक की तीनों सड़कों पर पाथ-वे, सौलर ट्री, डिजिटल स्क्रीन व सौन्दर्यीकरण के कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा. उन्होंने कहा शहर की आदर्श सड़क बनाने के क्रम में तीनों सड़कों के सड़क सौंन्दर्यीकरण व विकास कार्य के प्रारम्भ के दौरान टाईमर लगाकर विकास कार्य शुरू किया जाएगा.
यहां पढ़ें... क्लीन सिटी से ग्रीन सिटी तक, इंदौर में आएगी हरित क्रांति, 4 घंटे में लगाए जाएंगे 51 लाख पेड़ गर्मी में स्नो फॉल का थ्रिल, यहां आकर आप मनाली, कश्मीर, शिमला को भूल जाएंगे |
निर्माण साइट पर ही डिजिटल टाइमर
निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से 100 दिवस के मध्य ही कार्य को पूर्ण किया जाएगा. उन्होंने कहा तीनों आदर्श सड़क निर्माण का कार्य 100 दिन में पूरा कराने के लिये सड़कों पर डिजिटल टाईमर स्क्रीन लगायी जाएगी. सड़कों पर सौन्दर्यीकरण व विकास कार्य के बाद सड़क को इंदौर में आने वाले लोग भी इसे देखने आएगे. गौरतलब है इंदौर में पूर्व में भी शहर के प्राथमिकता वाले निर्माण कार्यों में टाइमर लगाकर निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है. हालांकि इसमें सड़के प्रमुख रूप से बनाई गई हैं. शहर में अब नई बनने जा रही तीन आदर्श सड़क के मामले में भी ट्रैफिक से निजात दिलाने के साथ ही आमजन को जल्द से जल्द सड़क की सुविधा दी जा सके. इसके लिए सड़क की निर्माण साइट पर ही डिजिटल टाइमर लगाया जाएगा.