इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में पुलिस विभाग के कांस्टेबल अनिल और प्रदीप कश्यप रात्रि गश्त कर रहे थे. इसी दौरान जब पुलिसकर्मी डायल 100 को लेकर बायपास की ओर गए तो वहां कुछ बदमाश नजर आए. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर चेकिंग की. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती किया.
गुंडों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला
बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है. इधर, इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में कुख्यात बदमाश सतीश भाऊ और उसकी गैंग ने इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार अंकुर जायसवाल पर प्राणघातक हमला किया. बता दें अंकुर जायसवाल पिछले कुछ दिनों से कुख्यात गुंडे सतीश भाऊ से संबंधित खबरें प्रकाशित कर रहे थे. एक शादी के कार्यक्रम में अंकुर जायसवाल और सतीश भाऊ आमने-सामने हुए तो जमकर विवाद हुआ था.
बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म
इस दौरान सतीश भाऊ के साथ मौजूद 25 बदमाशों ने पत्रकार अंकुर जायसवाल की पिटाई कर दी. अंकुर को गंभीर घायल अवस्था में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बाणगंगा पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटे हुई है. बता दें कि जिस तरह से इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, उससे शहरवासी अब पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं.