इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक बार फिर मंदिर को लुटेरों ने निशाना बनाया. सांवेर रोड पर ग्राम नागपुर में हनुमान आश्रम मंदिर में रहने वाले महंत अमित गिरी और उनके सेवक जितेन के साथ डकैतों ने मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया. महंत ने पुलिस को जानकारी दी कि रात करीब 2 बजे सेवक जितेंद्र ने घबराहट होने की बात कही. इस दौरान महंत ने दरवाजा खोला तो एक युवक सामने दिखा. उसने चेहरे पर नकाब डाल रखा था. इसी दौरान उसने लोहे की टमी उनके सिर पर मारी और कान की सोने की बालियां खींच ली.
ग्रामीणों ने मंदिर पहुंचकर की मदद
इसके बाद डकैतों के दो साथी अंदर घुस गए. इसके बाद तीनों ने मिलकर हाथ-पैर बांध दिए. इस दौरान लोहे के औजार से दानपेटी का लॉक तोड़ दिया, जिसमें तकरीबन 18 हजार रुपए रखे थे. सेवक जितेंद्र ने महंत के हाथ-पैर खोल और फिर दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह बाहर से बंद था. इसके बाद महंत ने इसकी जानकारी ग्रामीण सोहन को दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजे खोलकर महंत और उनके सेवक को बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
3 दिन पहले वैष्णो धाम आश्रम में डकैती
बता दें कि 3 दिन पहले ही बाणगंगा क्षेत्र में वैष्णो धाम आश्रम पर भी बदमाशों ने डकैती डालकर महंत और सेवक पर हमला किया था. डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. बदमाशों ने 3 दिन बाद ही क्षेत्र में एक और लूट कर डाली. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.