इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की चोइथराम मंडी में उस समय सनसनी फैल गई जब हम्माली का काम करने वाले काचदी लोधी ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए 108 के माध्यम से रेफर किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. ये मूल रूप से अशोकनगर के मुंगावली के रहने वाले हैं. लेकिन कामकाज करने के लिए इंदौर में काफी दिनों से रह रहे हैं.
दोनों अस्पताल में भर्ती
बताया जाता है कि अवैध संबंधों के चलते पति ने अपनी पत्नी पर हमला किया. पत्नी का गला रेतने के बाद उसने खुद पर भी जानलेवा हमला किया. जिसके कारण वह भी घायल हुआ है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पत्नी की हालत काफी गंभीर है. पति भी आंशिक रूप से घायल हुआ है. दोनों की स्थिति स्थिर होने के बाद बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
डिक्की से रुपये चुराने का आरोप
इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में बर्तन फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने मालिक को चूना लगा दिया. कर्मचारी चाय लेने का बहाना कर गाड़ी की डिक्की में रखे रुपए लेकर फरार हो गया. फरियादी पंकज कसेरा ने ने बताया कि वह अपने अकाउंटेंट के साथ ऑफिस में बैठे हुए थे. इस दौरान वहीं पर काम करने वाले कर्मचारी संदीप को उन्होंने किसी काम के लिए पहुंचाया. काफी देर तक जब वह कर्मचारी वापस नहीं आया तब उसका फोन बंद आने लगा. उनकी गाड़ी के डिक्की में रखे ₹8लाख गायब मिले. इस मामले में गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल यादव का कहना है कि जांच की जा रही है.