इंदौर। इंदौर में एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यहां पर एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
"तुम्हें देखकर सभी लोग मुझ पर हंसते हैं"
पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़ित पति ने प्रकरण दर्ज करवाते हुए पुलिस को जानकारी दी कि "सुबह बच्चे स्कूल जाने के लिए लेट हो रहे थे और ऐसे वह बच्चों को स्कूल छोड़ने चला गया और जब घर लौटकर आया तो पत्नी ने पति को कहा कि तुम बच्चों को स्कूल छोड़ने क्यों गए और तुम्हें देखकर सभी लोग मुझ पर हंसते हैं". इस बात पर दोनों का विवाद हुआ उसके बाद पत्नी ने पति की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पति पूरे मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने पति के बयानों के आधार पर पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: इंदौर में घर के बाहर से लग्जरी कार चोरी, कार से पहुंचे चोरों ने कुछ ही मिनटों में खोला लॉक इंदौर में तड़के पॉश कॉलोनी में डकैती, IOC के मैनेजर व पत्नी को बंधक बनाकर लूट, देखें- CCTV LIVE |
इंदौर में इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है. आमतौर पर पत्नी के द्वारा ही पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाए जाते हैं, लेकिन इंदौर में पहली बार किसी पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है जो काफी सुर्खियों में बना हुआ है. फिलहाल देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब आगे किस तरह से कार्रवाई होती है.
पत्नी से विवाद के चलते पति ने की आत्महत्या
उधर, इंदौर के ही गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. दरअसल, गांधीनगर थाना क्षेत्र में गांधीनगर मल्टी में रहने वाले एक युवक की उसकी पत्नी से छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था. घटना के दिन भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ और पति ने ये कदम उठा लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल मृतक ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, तो वहीं पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर पड़ताल करने में जुटी हुई है.