इदौर। शहर की विजयनगर थाना पुलिस ने 3 माह पहले फर्जी मार्कशीट कांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा था. जिसमें इंदौर के रहने वाले दिनेश और उज्जैन से मनीष हैं. जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा 38 आरोपियों के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद एक के बाद एक कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अब पुलिस ने बाणगंगा क्षेत्र के बीजेपी के भवानी नगर के मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा के भाई राज शर्मा को गिरफ्तार किया है.
डेढ़ हजार फर्जी मार्कशीट का मामला उजागर
बता दें कि आरोपी राज शर्मा बाणगंगा क्षेत्र में ज्ञान गंगा स्कूल संचालित करता है. उसी की आड़ में उसने तकरीबन 1500 से अधिक फर्जी मार्कशीट बनाईं. जिनमें उर्दू एजुकेशन बोर्ड दिल्ली व राज्य ओपन व इंटरनेशनल काउंसलिंग सेकेंडरी एजुकेशन की भी मार्कशीट फर्जी तरीके से बनाकर बेची हैं. इस तरह से उसने 23 लाख रुपए कमाए हैं. फिलहाल उन 23 लाख रुपयो को विजयनगर पुलिस द्वारा फ्रिज करवा लिए गए हैं. राज शर्मा की गिरफ्तारी की जानकारी जब उसके बीजेपी के मंडल अध्यक्ष भाई सचिन शर्मा को लगी तो वह थाने पहुंचे.
ALSO READ: इंदौर में फर्जी एडवाइजरी कंपनी ने ठगे 20 करोड़, रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों को ऐसे फंसाया |
बीजेपी नेता के भाई को जेल भेजा
बीजेपी नेता सचिन शर्मा ने भाई की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाया. जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न तरह के साक्ष्य बीजेपी के मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा को दिखाए तो वह चुपचाप लौट गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस कह रही है. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि जल्द ही कुछ और आरोपी गिरप्तार होंगे.