इंदौर। पिछले कुछ सालों से इंदौर तस्करों का अड्डा बनता जा रहा है. क्राइम ब्रांच आए दिन इनकी धर-पकड़ के लिए दबिश देती रही है. लेकिन कई बार सफलता नहीं मिलती. दबिश देने के सिलसिले में इंदौर क्राइम ब्रांच को अवैध हथियारों के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली के 4 युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है.
पांच देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, '' सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैंड से शब्बीर निवासी सुलतानपुर दिल्ली वेस्ट, नवीन उर्फ तरुण, विकास उर्फ बिक्कू और संजीव कुमार उर्फ सचिन नामक 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पांच पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पकड़े गए चारों आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चारों यहां सिर्फ हथियार लेने आए थे या किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.''
यह भी पढ़ें: इंदौर सेंट्रल जेल बना कैदियों का 'अखाड़ा', ऐसे हथियार से किया जानलेवा हमला सुनकर रह जाएंगे दंग इंदौर में BJP नेता के हत्या के दोनों आरोपियों के घर पर गरजा बुलडोजर, अवैध हिस्सा जमींदोज |
लूट की घटनाएं भी बढ़ीं
इंदौर में चोरी और लूटपाट की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस ने खजराना से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी के कई वाहन और मोबाइल भी बरामद हुआ है. आरोपियों ने 24 जून की रात को रेडिसन होटल के सामने सर्विस रोड पर एक युवती के साथ लूटपाट की थी. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभिषेक उर्फ छोटू (19), अनुराग उर्फ छोटू (22), महेश उर्फ बेली (22) को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी बापू गांधी नगर, लसूडिया के निवासी हैं. पुलिस को इनके पास से चोरी की 6 बाइक और 12 मोबाइल मिले हैं. आरोपी अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए लूटपाट और चोरी करते थे. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.