ETV Bharat / state

इंदौर में 'बम' फूटने के बाद कांग्रेस किस पार्टी का करेगी समर्थन? पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया प्लान - Indore Political Crisis - INDORE POLITICAL CRISIS

इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है. उनकी बगावत के बाद कांग्रेस ने इंदौर में नया प्लान बनाया है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन न करने नोटा को सपोर्ट करेगी.

Congress support NOTA in Indore
इंदौर में कांग्रेस नोटा का करेगी समर्थन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 7:10 AM IST

Updated : May 1, 2024, 7:37 AM IST

इंदौर में कांग्रेस नोटा का करेगी समर्थन

इंदौर। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद लोकसभा चुनाव के मैदान में अब कांग्रेस नहीं है. इस स्थिति से नाराज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना के लिए भाजपा और भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान के स्थान पर मतदाताओं को नोटा का विकल्प सुझाया है. पटवारी ने कहा इंदौर के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगी, बल्कि इस पूरी व्यवस्था के खिलाफ जन आंदोलन करेगी.

चुनाव का नहीं करेंगे बहिष्कार, नोटा विकल्प

जीतू पटवारी बोले, ''हमारे विधायक हारे पर हमने तो कोई गलत कदम नहीं उठाया. लेकिन अब तो देश में राजनीतिक माफिया पनप रहे हैं.'' पटवारी ने कहा ''अब ये लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस की नहीं है, कांग्रेस अब चुनाव नहीं लड़ रही है, उसका चुनाव चिन्ह ही निकल गया, पर ये लड़ाई अब न्याय की है. अब इंदौर की राजनीतिक अस्मिता की लड़ाई है. चुनाव का बहिष्कार हम नहीं करेंगे लेकिन हमारे पास नोटा का विकल्प है.''

Also Read:

कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाकर बोले अक्षय कांति बम, भटक गया था रास्ता, अब सही मार्ग पर - Akshay Kanti Bam Statement

MP की 14 लोकसभा सीटों पर थर्ड फ्रंट नोटा से पीछे, क्या जनता को नहीं लुभा पा रहीं पार्टियां - MP THIRD FRONT Party BEHIND NOTA

इंदौर के सियासी ऊठापटक पर जीतू पटवारी का आरोप, BJP ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का हरण - Jitu Patwari Allegations On BJP

बीजेपी को सबक सिखाएंगे

जीतू पटवारी ने निर्दलीय प्रत्याशियों को लेकर कहा कि ''उन्हें हमने बीजेपी से बचाया.'' पटवारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर सवाल उठाते हुए कहा ''समय तीन बजे का था लेकिन चार बजे तक चीजें चलती रहीं. कांग्रेस पार्टी किसी को समर्थन नहीं देगी. लेकिन यह स्थिति है कि किसी को चुनाव भी नहीं लड़ने दिया जा रहा है. सत्ता है तो अपनी मनमानी चल रही है, अब कांग्रेस का दायित्व हो चुका है बीजेपी को सबक सिखाना है. जिन लोगों के पास ताकत है वह रावण जैसे हैं, जिनका अहंकार वह बढ़-चढ़कर बोलता है, वह साफ तौर पर दिखता है.''

इंदौर में कांग्रेस नोटा का करेगी समर्थन

इंदौर। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद लोकसभा चुनाव के मैदान में अब कांग्रेस नहीं है. इस स्थिति से नाराज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना के लिए भाजपा और भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान के स्थान पर मतदाताओं को नोटा का विकल्प सुझाया है. पटवारी ने कहा इंदौर के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगी, बल्कि इस पूरी व्यवस्था के खिलाफ जन आंदोलन करेगी.

चुनाव का नहीं करेंगे बहिष्कार, नोटा विकल्प

जीतू पटवारी बोले, ''हमारे विधायक हारे पर हमने तो कोई गलत कदम नहीं उठाया. लेकिन अब तो देश में राजनीतिक माफिया पनप रहे हैं.'' पटवारी ने कहा ''अब ये लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस की नहीं है, कांग्रेस अब चुनाव नहीं लड़ रही है, उसका चुनाव चिन्ह ही निकल गया, पर ये लड़ाई अब न्याय की है. अब इंदौर की राजनीतिक अस्मिता की लड़ाई है. चुनाव का बहिष्कार हम नहीं करेंगे लेकिन हमारे पास नोटा का विकल्प है.''

Also Read:

कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाकर बोले अक्षय कांति बम, भटक गया था रास्ता, अब सही मार्ग पर - Akshay Kanti Bam Statement

MP की 14 लोकसभा सीटों पर थर्ड फ्रंट नोटा से पीछे, क्या जनता को नहीं लुभा पा रहीं पार्टियां - MP THIRD FRONT Party BEHIND NOTA

इंदौर के सियासी ऊठापटक पर जीतू पटवारी का आरोप, BJP ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का हरण - Jitu Patwari Allegations On BJP

बीजेपी को सबक सिखाएंगे

जीतू पटवारी ने निर्दलीय प्रत्याशियों को लेकर कहा कि ''उन्हें हमने बीजेपी से बचाया.'' पटवारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर सवाल उठाते हुए कहा ''समय तीन बजे का था लेकिन चार बजे तक चीजें चलती रहीं. कांग्रेस पार्टी किसी को समर्थन नहीं देगी. लेकिन यह स्थिति है कि किसी को चुनाव भी नहीं लड़ने दिया जा रहा है. सत्ता है तो अपनी मनमानी चल रही है, अब कांग्रेस का दायित्व हो चुका है बीजेपी को सबक सिखाना है. जिन लोगों के पास ताकत है वह रावण जैसे हैं, जिनका अहंकार वह बढ़-चढ़कर बोलता है, वह साफ तौर पर दिखता है.''

Last Updated : May 1, 2024, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.