इंदौर। जिले के राऊ थाना क्षेत्र में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण अभी नहीं पता चल सका है, लेकिन पारिवारिक कारण के कयास लगाये जा रहे हैं. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिलने की खबर सामने आ रही है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि वह सुसाइड नोट अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. हालांकि पूरे मामले में पुलिस गंभीरत से जांच में जुटी हुई है.
पारिवारिक विवाद के बाद उठाया कदम
राऊ थान क्षेत्र के अयोध्या पूरी में रहने वाले कांग्रेसी नेता मनोज सुले ने आत्महत्या कर ली. पारिवारिक विवाद के बाद घर में ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर राऊ थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मनोज सुले पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, राऊ से दो बार नगर पालिक अध्यक्ष रहे हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. फिलहाल आत्महत्या का कारण अभी नहीं पता चल पाया है. उनका एक बेटा है जो 10 साल से अलग रह रहा है.
ये भी पढ़ें: |
पुलिस आत्महत्या के कारणों की कर रही जांच
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "राऊ में आत्महत्या का मामला सामने आया है. मनोज सूले राऊ से दो बार नगर पालिक अध्यक्ष रहे हैं और कांग्रेस पार्टी से के नेता थे. किसी अज्ञात कारणों से उन्होंने आत्महत्या कर ली. घटना में अभी पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. राऊ थाने की पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है".