इंदौर: देश भर में भाजपा द्वारा चलाया जा रहे सदस्यता अभियान पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव कहना है कि "भाजपा सदस्यता अभियान में जमकर फर्जीवाड़ा कर रही है. यदि भाजपा ने एक्चुअल सदस्य बनाए हैं, तो उनकी पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर डालनी चाहिए."
सदस्यता अभियान में हुआ फर्जीवाड़ा
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव ने बीजेपी के सदस्यता अभियान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि "मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान में जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. पैसों के दम पर राजनीति करने वाले नेताओं ने विभिन्न कंपनियों को मिस्ड कॉल से भाजपा का सदस्य बनाने का ठेका देकर बड़े बड़े फर्जी दावे सदस्यता को लेकर किए जा रहे हैं. जबकि भाजपा के आम कार्यकर्ता को भी विधिवत रूप से भाजपा का सदस्य नहीं बनाया गया है."
"बोगस सदस्यता अभियान चला रही भाजपा"
कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि "भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में बोगस सदस्यता अभियान का विश्व रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. फर्जीवाड़ा सदस्यता अभियान में मनगढ़ंत आंकड़े मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करके भाजपा नेता अपनी पीठ खुद थपथपा रही है.'' कांग्रेस नेता ने तो यह भी कहा कि "मतदाता सूची में दर्ज नामों का उपयोग करके फर्जी मिस्ड कॉल के जरिये बोगस सदस्यता अभियान यह सिद्ध करता हैं की भाजपा अब कार्यकर्ताओं की जगह पूंजीपतियों की पार्टी बन गई हैं. भाजपा में अनेक नेताओं ने इस तरह के फर्जी कारनामे का विरोध किया है."
झूठ और भ्रम की राजनीति करना भाजपा की पहचान
राकेश सिंह ने कहा कि "भाजपा के सदस्यता अभियान की हकीकत एक दम विपरीत हैं. भाजपा के दावों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है और बनाये गये सदस्यों की सूची नाम फोन नम्बर, बूथ नम्बर, पते सहित अपनी वेबसाइट पर जारी करके सिद्ध करें की, जो दावा सदस्य बनाने का किया जा रहा है, वह सही है. दो मुखौटे वाली भाजपा हमेशा सच का सामना करने से घबराती है. इसलिए झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति करना ही भाजपा की पहचान है."
यहां पढ़ें... कांग्रेस के नेताओं को भाजपा ने बना दिया सदस्य! धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने पहुंचे थाने भाजपा ने डॉक्टर-इंजीनियर्स पर खेला दांव, चलाया "I'm BJP Future Force" कोर्स |
वार्ड स्तर पर चलाया अभियान
भाजपा के मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी का कहना है कि "भाजपा ने सदस्यता अभियान को लेकर वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर दस्तक दी और इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर सदस्य बनाए गए हैं. फिलहाल, समय आने पर जो भी कांग्रेस के आरोप हैं, उसको लेकर भी जवाब दे दिया जाएगा, लेकिन अभी इंदौर ने सदस्यता अभियान में एक नया रिकॉर्ड बनाया है."