ETV Bharat / state

इंदौर में कांग्रेस को सता रहा है बूथ कैप्चरिंग का डर, जिला निर्वाचन अधिकारी से लगाई गुहार - INDORE CONGRESS FEARD BOOTH CAPTURE

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 2:28 PM IST

इंदौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा. इससे पहले कांग्रेस नेताओं को आशंका है कि भाजपा नेता नोटा के पक्ष में मतदान रोकने के लिए बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इसी आशंका को लेकर कांग्रेस नेताओं ने 9 मई को जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

INDORE CONGRESS FEAR BOOTH CAPTURE
इंदौर में कांग्रेस को सता रहा है बूथ कैप्चरिंग का डर (Etv Bharat)
इंदौर में कांग्रेस को सता रहा है बूथ कैप्चरिंग का डर (etv bharat)

इंदौर. जिले में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां की गई हैं. वहीं इंदौर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस नोटा के पक्ष में मतदान कराने की तैयारियों में जुटी हुई है. हालांकि, कांग्रेस नेताओं को आशंका है कि जिस प्रकार इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया. इसी तरह सत्ताधारी दल के लोग नोटा के पक्ष में मतदान रोकने के लिए बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इसीलिए 9 मई को कांग्रेस नेताओं ने निष्पक्ष मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस नेताओं को है बूथ कैप्चरिंग की आशंका

गौरतलब है कि इंदौर लोकसभा चुनाव में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी का ही प्रत्याशी मैदान में है क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी के अंतिम दिन नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं बचा. इसलिए कांग्रेस यहां नोटा के पक्ष में मतदान कराना चाहती है. यही वजह है कि कांग्रेस नेता लगातार नोटा को प्रचारित कर रहे हैं. लेकिन मतदान से पहले कांग्रेस नेताओं को आशंका है कि चुनाव में सत्ताधारी दल के लोग नोटा के पक्ष में मतदान रोकने के लिए बूथ कैप्चरिंग और मतदान के दौरान मनमानी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. कांग्रेस नेताओं ने मांग की 100 प्रतिशत बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगें. शहर के चुनिंदा स्थानों पर मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज लाइव चले.

ये भी पढ़ें:

भगवा ऑटो चालक संघ ने हटाया कांग्रेस का नोटा वाला पोस्टर, कहा जनता को भ्रमित कर रही है कांग्रेस

कांग्रेस नेता की जनता से नोटा दबाने की अपील, कहा- राजनीतिक चोरों को ऐसे सबक सिखाएं

इसी आशंका के मद्देनजर इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष समेत नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और अन्य नेताओं ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि ''जिले में बूथ कैप्चरिंग जैसी कोई स्थिति नहीं है. इंदौर जिले में 61% मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इसके अलावा एक सेंट्रल सर्वर पर सारे कैमरों के रिकॉर्डिंग की मॉनिटरिंग होती है. निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य सुरक्षा साधनों की पूरी व्यवस्था पहले से की गई है. ऐसी स्थिति में मतदान केंद्र पर गड़बड़ व बूथ कैपचरिंग संभव नहीं है.''

इंदौर में कांग्रेस को सता रहा है बूथ कैप्चरिंग का डर (etv bharat)

इंदौर. जिले में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां की गई हैं. वहीं इंदौर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस नोटा के पक्ष में मतदान कराने की तैयारियों में जुटी हुई है. हालांकि, कांग्रेस नेताओं को आशंका है कि जिस प्रकार इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया. इसी तरह सत्ताधारी दल के लोग नोटा के पक्ष में मतदान रोकने के लिए बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इसीलिए 9 मई को कांग्रेस नेताओं ने निष्पक्ष मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस नेताओं को है बूथ कैप्चरिंग की आशंका

गौरतलब है कि इंदौर लोकसभा चुनाव में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी का ही प्रत्याशी मैदान में है क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी के अंतिम दिन नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं बचा. इसलिए कांग्रेस यहां नोटा के पक्ष में मतदान कराना चाहती है. यही वजह है कि कांग्रेस नेता लगातार नोटा को प्रचारित कर रहे हैं. लेकिन मतदान से पहले कांग्रेस नेताओं को आशंका है कि चुनाव में सत्ताधारी दल के लोग नोटा के पक्ष में मतदान रोकने के लिए बूथ कैप्चरिंग और मतदान के दौरान मनमानी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. कांग्रेस नेताओं ने मांग की 100 प्रतिशत बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगें. शहर के चुनिंदा स्थानों पर मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज लाइव चले.

ये भी पढ़ें:

भगवा ऑटो चालक संघ ने हटाया कांग्रेस का नोटा वाला पोस्टर, कहा जनता को भ्रमित कर रही है कांग्रेस

कांग्रेस नेता की जनता से नोटा दबाने की अपील, कहा- राजनीतिक चोरों को ऐसे सबक सिखाएं

इसी आशंका के मद्देनजर इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष समेत नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और अन्य नेताओं ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि ''जिले में बूथ कैप्चरिंग जैसी कोई स्थिति नहीं है. इंदौर जिले में 61% मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इसके अलावा एक सेंट्रल सर्वर पर सारे कैमरों के रिकॉर्डिंग की मॉनिटरिंग होती है. निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य सुरक्षा साधनों की पूरी व्यवस्था पहले से की गई है. ऐसी स्थिति में मतदान केंद्र पर गड़बड़ व बूथ कैपचरिंग संभव नहीं है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.