इंदौर। इंदौर में पौधरोपण महाअभियान की जहां देशभर में चर्चा है, वहीं अभियान के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शहर कांग्रेस कार्यालय भी पहुंचे थे. अब कांग्रेस के नगर एवं जिला अध्यक्ष को विजयवर्गीय का स्वागत करना भारी पड़ गया है. दरअसल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कांग्रेस कार्यालय में विजयवर्गीय को आमंत्रित किया था. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के तमाम नेताओं और महापौर के साथ पौधरोपण अभियान का निमंत्रण देने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे थे.
दोनों कांग्रेस नेताओं को निलंबन पत्र भेजे
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के इस फैसले पर कांग्रेस हाईकमान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद माना जा रहा था कि नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. 13 जुलाई की इस घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस ने दोनों के निलंबन का फैसला किया था. हालांकि उस समय निलंबन संबंधी पत्र जारी नहीं हो सके थे. सोमवार को इस मामले में प्रदेश के संगठन महामंत्री राजीव सिंह की ओर से इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला कांग्रेस सदाशिव यादव के खिलाफ 7 दिन के निलंबन की कार्रवाई की गई है. दोनों को इस अवधि में इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी सफाई देनी होगी.
ALSO READ: कैलाश विजयवर्गीय वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को लेकर पहुंचे इंदौर कांग्रेस कार्यालय, देखें- क्या है माजरा इंदौर में 51 लाख पौधारोपण का संकल्प, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सिखाए पौधारोपण के गुर |
बाद में अभियान में शामिल नहीं हुए कांग्रेस नेता
माना जा रहा है कि इस मामले में पार्टी हाईकमान के रुख के बाद दोनों की विदाई भी हो सकती है. कांग्रेस कार्यालय में कैलाश विजयवर्गीय को सुरजीत सिंह चड्ढा ने गुलाब जामुन खिलाकर स्वागत और सम्मान किया था. वही विजयवर्गीय ने रेवती रेंज पर पौधे लगाने के लिए कांग्रेस पार्टी के लिए स्थान भी आरक्षित किया था. विजयवर्गीय ने कांग्रेस कार्यालय में कहा था कि यदि कांग्रेसी पौधे लगाते हैं तो संबंधित क्षेत्र का नाम गांधी वन रखा जाएगा. हालांकि कांग्रेस नेता बाद में इस अभियान में शामिल नहीं हुए. इस मामले की शिकायत पार्टी से की गई थी.