इंदौर: सराफा थाना क्षेत्र में मौजूद कपड़े की दुकान में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और सराफा पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि, आग इतनी तेज थी पूरा सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल इस आगजनी की घटना में किसी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं आई है.
3 दुकानों में लाखों के सामान जलकर खाक
बताया जा रहा है कि इस घटना में आग ने 3 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. तीनों दुकानें सराफा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्लॉथ मार्केट की एक ही मल्टी में मौजूद थी. सबसे पहले आग टॉप फ्लोर पर लगी. उसके बाद धीरे-धीरे अन्य 2 दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में तीनों कपड़े दुकानों में लाखों रुपए के सामान भरा था जो जलकर खाक हो गया है. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने 3 टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू किया.
टावर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
इस मामले को लेकर सराफा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा, " आग पर काबू पा लिया गया है, इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है." वहीं, बताया जा रहा है कि मल्टी के ऊपर मोबाइल टावर लगा हुआ है, जिसमें 24 घंटे बिजली चालू रहती है. संभवत: टावर में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.