इंदौर : इंदौर नगर निगम साफ-सफाई में देश में लगातार अव्वल आ रहा है. इसी क्रम को बनाए रखने के लिए इंदौर नगर निगम लगातार नए प्रयोग कर रहा है. अब नगर निगम ने इंसीनरेटर तकनीकी का इस्तेमाल करने की तैयारी की है. पशुओं को जमीन में दफनाने की परेशानी को देखते हुए इंदौर नगर निगम ने ये नया प्रयोग किया है. इसके अनुसार अब पशुओं के लिए भी शवदाह गृह बनाने की तैयारी की जा रही है. ऐसा देश में पहली बार होने जा रहा है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत इंदौर में पहली बार पशुओं के शवों को निष्पादन के लिए नगर निगम इंसीनरेटर प्लांट स्थापित करने जा रहा है.
पशुओं के लिए शवदाह गृह बनेगा
दरअसल, इंदौर की तरह ही प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के अलावा ग्राम पंचायत के स्तर पर मृत पशुओं के शव का निष्पादन बड़ी चुनौती है. ग्रामीण स्तर पर अभी भी ऐसे मृत पशुओं को जमीन में दफनाया जा रहा है. शहरों में भी यही स्थिति है. हालांकि इसके लिए कोई नियत स्थान चिह्नित नहीं होता. इसलिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं कई बार विवाद की स्थिति भी बनती है. यही वजह है कि इंदौर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक इंसीनरेटर मशीन खरीदने का प्रस्ताव नगर निगम परिषद की बैठक में स्वीकृत किया है.
ट्रेंचिंग ग्राउंड परिसर में लगेगी इंसीनरेटर मशीन
इंसीनरेटर मशीन को शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड परिसर में स्थापित किया जाएगा, जहां मृत पशुओं का निष्पादन किया जा सकेगा. महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक इंदौर में गौशालाओं अथवा कचरा गाड़ी मे भरकर ऐसे पशुओ को ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया जाता है. जहां उन्हें जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर जमीन में दफनाया जाता है. लेकिन अब इंसीनरेटर मशीन लग जाने से इस काम में सुविधा रहेगी. बार-बार गड्ढा खोदकर पशुओं को दफनाने से भी मुक्ति मिल सकेगी.
- देश का एजुकेशन हब बन सकता है इंदौर, स्वच्छ शहर को विकसित शहरों में अव्वल लाने की कवायद
- इंदौर बनेगा इंडिया का फर्स्ट बिग सोलर सिटी, सोलर एनर्जी से होगी बिजली सप्लाई
इंदौर नगर निगम की बैठक में कई प्रस्ताव पास
इंदौर नगर निगम के प्रस्ताव के अनुसार यह कार्य किसी एजेंसी को दिया जाएगा, जो इंसीनरेटर लगाएगी भी और इसका मेंटेनेंस भी करेगी. एमआईसी में रखे गए प्रस्ताव के अनुसार आईआईएम इंदौर को 300 एमएम व्यास 12 इंच के व्यवसायिक बल्क कनेक्शन देने की स्वीकृति भी दी गई. यह प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. वहीं नगर परिषद महू गांव की पूर्व नर्मदा पूर्व लाइन को नर्मदा तृतीय चरण अंतर्गत स्वीकृत नवीन पेयजल लाइन से जुड़वाने के संबंध में भी स्वीकृति दे दी गई है.