इंदौर। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में आंखों के ऑपरेशन को लेकर एक कैंप लगाया गया था. उस कैंप में कई लोगों ने आंखों का ऑपरेशन भी करवाया, लेकिन इस दौरान 8 मरीजों की आंखों की रोशनी कैंप में ऑपरेशन करवाने के बाद प्रभावित हुई है. इस मामले की जानकारी जब इंदौर कलेक्टर सहित अन्य लोग को लगी तो पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने टीम गठित कर मामले की जांच करने के आदेश भी दिए हैं.
नेत्रालय कैंप में ऑपरेशन से 8 मरीजों की आंखों में इंफेक्शन
दरअसल, 20 मार्च को इंदौर के चोइथराम नेत्रालय में कैंप के ऑपरेशन में 79 मरीज के ऑपरेशन हुए थे. इनमें से 08 ऐसे मरीज थे, जिनकी आंखों में ऑपरेशन के बाद इंफेक्शन हुआ और उनकी आंखों की रोशनी भी कम हो गई थी. मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की गई. जिसके बाद जिला अंधत्व निवारण प्रभारी ने तुरंत चोइथराम नेत्रालय के ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया था. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक इस मामले में टीम गठित कर जांच की जा रही है. पहले भी चोइथराम नेत्रालय में कैंप लगाकर ऑपरेशन हुए हैं, लेकिन ऐसी कोई शिकायत नहीं आई. इस बार क्या कारण रहा है. इस मामले में जांच के लिए टीम को निर्देशित किया है.
यहां पढ़ें... अलिराजपुर के नानपुर में लगा नेत्र शिविर अव्यवस्थाओं का शिकार, मरीजों को पानी तक नहीं मिला दमोह जेल में फैला संक्रमण, नेत्र शिविर लगाया तो 100 से अधिक कैदी मिले बीमारी की चपेट में |
इंदौर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
वहीं एक दूसरे मामले में इंदौर पुलिस ने देर रात कांबिंग गश्त चलते हुए 866 असामाजिक तत्वों को चेक किया. जिनमें से 506 बदमाशों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की, तो वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों को भी पुलिस ने देर रात धर पकड़ की. उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं देर रात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 53 लोगों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस को जब्त किए हैं.