इंदौर: जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चेन लूट की वारदात सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ब्लैक जैकेट और ब्लैक ट्राउजर से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को ट्रेस किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास सोने की चेन सहित गहने बरामद किए हैं. जिसकी कीमत करीब 5 लाख बताई जा रही है.
पुलिस ने खंगाले 200 सीसीटीवी
दरअसल, इन दिनों इंदौर शहर में चेन स्नेचिग की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. एरोड्रम पुलिस ने 200 कैमरे की मदद से तीन चेन स्नेचरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जो कि वृद्ध महिलाओं को निशाना बनाकर गले से सोने की चेन लूट कर भाग जाते थे. मामले में डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि "एरोड्रम थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले चेन स्नेचिंग की घटना घटित हुई थी. जिसको लेकर पुलिस द्वारा तकरीबन 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है.
- सीमा पार से सोने के साथ खींच लाई पुलिस, रतलाम चेन स्नेचिंग का राजस्थान कनेक्शन
- सादी वर्दी में पुलिस ने सुनी रामकथा, फिर चेन स्नेचिंग गिरोह का ऐसे किया पर्दाफाश
लाल जैकेट और ब्लैक जैकेट में करते थे चोरी
लूट का मास्टर माइंड आरोपी हिमांशू महिवाल को पकड़ा है, उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान हिमांशू महिवाल ने अपने साथी पीयूष जैन, राहुल राणावत के साथ मिलकर पिछले एक वर्ष में एरोड्रम थाना क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में चेन लूट की वारदात को अंजाम देना कुबूल किया है. बड़ी बात यह है कि लूट का मास्टर माइंड हिमांशु द्वारा लाल कलर का अपर, ब्लैक कलर की ट्राउजर और ब्लैक कलर की टोपी को लक्की मानकर इंदौर शहर में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया करता था. आरोपी हिमांशु का मानना था कि इस तरह के कपड़े पहनकर लूट करने से कभी पकड़ा नहीं जाऊंगा. अपने दोनों साथियों को भी इसी तरह की ड्रेस पहनकर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य चेन स्नेचिंग की घटना के बारे में पूछताछ शुरू कर रही है.