इंदौर। जिले के लसुड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने घटना में शामिल मोटरसाइकिल और लूटी गई चेन को भी जब्त किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से मामले की पूछताछ कर रही है.
कर्ज चुकाने के लिए बदमाशों ने की लूट
पिछले दिनों इंदौर में स्नेचिंग का एक मामला सामने आया था. जहां कर्ज के पैसे चुकाने के लिए बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना बॉम्बे हॉस्पिटल के पास की है, जहां एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाश चेन लूट कर फरार हो गये थे. महिला द्वारा लसुड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराने पर मामले की छानबीन में लगी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला तो वीडियो में घटना को अंजाम देते हुए बदमाश दिखाई दिए. बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस ने वीडियो को वायरल कर दिया, ताकि जल्द ही आरोपी पकड़ में आ सके.
ये भी पढ़े: इंदौर में सायबर जालसाजों ने डॉक्टर दंपती को किया 53 घंटे डिजिटल हाउस अरेस्ट, 9 लाख रुपये ठगे |
आरोपी पर पहले से दर्ज है कई मामले
वीडियो के आधार पर लसुड़िया पुलिस को किसी ने सुचना दी कि वीडियों में मौजूद शख्स के हुलिए के बदमाश क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया. थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ करने पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात को कबूल कर लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दिलीप और रवि बताया. इनकी हिस्ट्री खंगाली गई तो पता चला कि रवि के उपर पहले से ही चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ अभी जारी है. इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, और जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है".