इंदौर : प्रदेश के सेंट्रल जेलों में एक के बाद एक अलग-अलग तरह के धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. बुधवार को इंदौर सेंट्रल जेल में एक धार्मिक आयोजन हुआ, जिसमें जहां कैदियों ने सुंदरकांड पाठ किया, तो वहीं भक्ति गीतों पर कैदी जमकर थिरकते हुए भी नजर आए. इस दौरान जेलर अलका सोनकर ने राम धुन भी गाई जिससे जेल परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया.
कैदियों ने 1 करोड़ बार लिखा राम नाम
श्रावण मास के अवसर पर इंदौर केंद्रीय जेल में रणजीत हनुमान मंदिर की ओर से सुंदरकांड का पाठ रखा किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में बंदियों ने भाग लेकर आनंद लिया. सुंदरकांड के संबंध में जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने जानकारी देते हुए कहा, '' सावन के पवित्र महीने में हमने एक लक्ष्य रखा था कि हमारे जेल में कैदियों द्वारा एक करोड़ 40 लाख बार राम नाम का लेखन किया जाए, जिसमें से एक करोड़ के करीब राम नाम का लेखन हो चुका है और पूरे जेल में राममय माहौल बना है. इसलिए बंदियों की मांग पर जेल के द्वारा सुंदरकांड का पाठ का आयोजन रखा गया था.''
मानसिक स्वास्थ्य में भजन मददगार
जेल अधीक्षक ने आगे बताया कि लंबी सजा काट रहे बंधी अपने परिजनों से लगातार दूर रहते हैं. ऐसे में उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भजन मददगार होते हैं. गौरतलब है कि जेल में तकरीबन 400 बंदियों ने हॉल में बैठकर और कई ने अपनी-अपनी बैरकों से सुंदरकांड का पाठ किया. इससे पहले सतना केंद्रीय जेल में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कैदियों ने करीब 1 लाख शिवलिंग निर्माण कर उनका रुद्र अभिषेक किया.